नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

उम्र से पहले सफेद होने लगे हैं बाल तो आजमाएं सरसों के तेल का यह नुस्खा, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

अगर आप बालों के सफेद होने से परेशान हैं, तो इसके लिए सरसों के तेल और मेथी से बना एक हेयर टॉनिक लगा सकती हैं।
08:04 PM May 26, 2025 IST | Pooja
अगर आप बालों के सफेद होने से परेशान हैं, तो इसके लिए सरसों के तेल और मेथी से बना एक हेयर टॉनिक लगा सकती हैं।

बढ़ती उम्र में बालों का सफेद हो जाना आम बात है। हालांकि, अगर यह समय से पहले सफेद होने लगे, तो थोड़ा चिंता का विषय बन सकता है। इसके अलावा, काले बालों में कुछ सफेद बाल आपकी खूबसूरती में धब्बा लगाने का काम करते हैं। इससे आपका आत्मविश्वास भी कम हो सकता है। ऐसे में अगर आप एक घरेलू नुस्खा आजमाएं, तो आप नेचुरली बालों को काला बना सकते हैं। आइए आपको इस देसी घरेलू नुस्खें के बारे में बताते हैं, जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।

सरसों के तेल और मेथी दाना से बनाए कमाल का हेयर टॉनिक

यह नुस्खा सरसों के तेल और मेथी दाना से तैयार किया जाता है। दरअसल, सरसों के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो बालों की जड़ों को हेल्दी रखते हैं। इससे बालों का कमजोर होकर झड़ना कम हो जाता है। वहीं, मेथी दाने की बात करें तो यह आयरन, प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड से भरपूर होता है, जो बालों को पोषण देने के साथ समय से पहले सफेद होने से रोकता है।

सरसों के तेल और मेथी दाना टॉनिक कैसे करें तैयार

इस हेयर टॉनिक को तैयार करने के लिए 100ml सरसों का तेल लें और इसमें दो चम्मच मेथी दाना डालें। इसके बाद इन दोनों चीजों को कढ़ाई में डालकर गर्म करें। इसे तब तक पकाएं, जब तक की मेथी डार्क ब्राउन न हो जाए। फिर इस तेल को ठंडा कर लें और किसी बोतल में छान लें।

सरसों और मेथी के तेल को कैसे करें इस्तेमाल

सरसों और मेथी से बने तेल का इस्तेमाल करने के लिए इसे रात में बालों की जड़ों में लगाएं और रातभर लगे रहने के बाद, सुबह शैंपू से धो लें। इसे आप हफ्ते में दो या तीन बार लगा सकती हैं। इसका रिजल्ट आप 2 हफ्तों में ही देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Hair CareHair Care Tipsrecipe to blacken hair naturallyRemedies to blacken hairWhite hairबालों को काला करने के उपायबालों को नेचुरली काला करने का नुस्खासफेद बालहेयर केयरहेयर केयर टिप्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article