नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

देसी जुगाड़ ने उड़ाया गर्दा, कार की खराब पावर विंडो को ठीक करने का वीडियो हुआ वायरल

कार का पावर विंडो खराब है? इस वायरल वीडियो में देखें गजब का देसी जुगाड़, जो आसानी से आपकी परेशानी हल कर देगा! अभी जानें।
01:23 PM Apr 19, 2025 IST | Girijansh Gopalan

भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है! एक बार फिर देसी दिमाग ने कमाल कर दिखाया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तहलका मचा रहा है जिसमें एक शख्स ने अपनी कार की खराब पावर विंडो को बड़े ही मस्त तरीके से ठीक कर लिया। ये जुगाड़ इतना धांसू है कि लोग देखते ही रह गए और वीडियो को शेयर करने की होड़ मच गई। आइए, बताते हैं क्या है इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी।

जुगाड़ का जलवा, विंडो ठीक

दरअसल, इस वीडियो में एक बंदा अपनी कार की पावर विंडो को ठीक करता दिख रहा है, वो भी बिना किसी महंगे टूल या मैकेनिक की मदद के। बस, देसी अंदाज में एक साधारण से प्लग का इस्तेमाल करके उसने विंडो को चकाचक कर दिया। इस वीडियो में एक मैकेनिक कार की पॉवर विंडो को सही करने के लिए इस्तेमाल करता है एक इलेक्ट्रिक प्लग। जी हां, वही प्लग जो हम आमतौर पर बिजली के उपकरणों में लगाते हैं। कार की खिड़की ऊपर-नीचे नहीं हो रही थी, तो जनाब ने उस प्लग को वायर के ज़रिए जोड़कर पॉवर विंडो के मोटर को चालू कर दिया। खिड़की अब आराम से ऊपर-नीचे होने लगी और वो भी बिना किसी कंपनी के खास स्पेयर पार्ट के। ये पूरा सीन कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर हंगामा

ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। लोग इसे देखकर हंस भी रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं। कोई इसे देसी इंजीनियरिंग का कमाल बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि ऐसे जुगाड़ सिर्फ भारत में ही देखने को मिलते हैं। वीडियो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाइए कि इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हर कोई अपने दोस्तों को टैग कर रहा है।

क्यों खास है ये जुगाड़?

भारत में जुगाड़ का मतलब है कम खर्च में बड़ा काम। इस वीडियो में भी यही दिख रहा है। ना ज्यादा पैसे खर्च किए, ना किसी बड़े गैरेज में गए, बस थोड़ी-सी समझदारी और देसी दिमाग से काम हो गया। ऐसे वीडियो न सिर्फ मनोरंजन करते हैं, बल्कि ये भी बताते हैं कि जरूरत पड़ने पर हम भारतीय कितने क्रिएटिव हो सकते हैं। अगर आप भी इस धांसू जुगाड़ को देखना चाहते हैं, तो सोशल मीडिया पर चक्कर मार लीजिए

ये भी पढ़ें:बेंगलुरु में बंदे ने सड़क पर कुर्सी डालकर पी चाय, रील बनाई और पुलिस ने धर लिया!

 

 

Tags :
car power window fixcreative car repairdesi jugaadIndian DIYIndian innovationjugaad videolow-cost car repairsocial media viralTrending Videoviral videoकम लागत वाली कार रिपेयरकार पावर विंडो फिक्सक्रिएटिव कार रिपेयरजुगाड़ वीडियोट्रेंडिंग वीडियोदेसी जुगाड़भारतीय DIYभारतीय इनोवेशनवायरल वीडियोसोशल मीडिया वायरल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article