• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

डिलीवरी बॉय निकला असली राइडर, बाइकिंग देख रह गए सब हैरान, वीडियो देख कहेंगे- भाई तू तो प्रो है!

डिलीवरी बॉय ने पहाड़ों में बाइक को कुछ ऐसे चलाया कि प्रो राइडर भी देखता रह गया। वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचा दी हलचल, लोग बोले- भाई तू तो असली खिलाड़ी निकला।
featured-img

अब जनाब, सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो एकदम चौंका देता है। कोई ऐसा स्टंट मार देता है कि लोग मुंह खोलकर देख लेते हैं, तो कोई जुगाड़ ऐसा दिखा देता है कि इंजीनियर भी शर्म खा जाएं। अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक डिलीवरी बॉय ने अपनी बाइकिंग से सबका दिल जीत लिया है।

वीडियो किसी पहाड़ी इलाके का है। कुछ बाइकर्स एक जगह आराम फरमा रहे होते हैं, तभी एक डिलीवरी बॉय वहां से गुजरता है। लेकिन ये कोई आम डिलीवरी वाला नहीं था — जनाब की बाइकिंग देख लगता है जैसे राइडर बनने आया था, किस्मत ने डिलीवरी बॉय बना दिया।

बाइकर के हेलमेट में लगे कैमरे में ये पूरा नज़ारा रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में दिखता है कि डिलीवरी बॉय बाइक को ऐसे मोड़ता है जैसे कोई प्रोफेशनल राइडर हो। ये देख वहां खड़ा राइडर खुद भी हैरान रह जाता है और बाइक लेकर उसके पीछे निकल पड़ता है। पूरा वीडियो ऐसा है कि आप एक पल को भूल जाएंगे कि ये कोई रेस नहीं, एक डिलीवरी है।

वीडियो को एक्स (Twitter) पर @aas_sthaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन भी ज़बरदस्त है — “राइडर बनने के लिए जन्म लिया, मगर डिलीवरी बॉय बनना पड़ा।”

खबर लिखे जाने तक वीडियो को 46 हजार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं।

लोगों के कमेंट भी उतने ही जबर हैं –

एक यूजर ने लिखा, “भाई अपने काम से प्यार करता है।”

दूसरे ने लिखा, “हेवी ड्राइवर था ये तो।”

वहीं किसी ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “स्क्रिप्ट थोड़ा कमजोर है।”

यहां देखें वायरल वीडियो:

ये भी पढ़ें:बिल्ली बनी डिजिटल दुकानदार! गर्दन में लटकाया Paytm स्कैनर, लोग बोले – इतना क्यूट पेमेंट कभी नहीं देखा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज