तेज आंधी, झमाझम बारिश और बिजली की कड़क…दिल्ली से लेकर कई राज्यों तक मौसम ने बदला मिजाज, ओलों की बौछार का भी अलर्ट!
Delhi NCR Heavy Rain and thunderstorm: दिल्ली-NCR में आज सुबह से ही आसमान ने करवट बदल ली है। रात भर जारी भीषण गर्मी के बाद तड़के सुबह अचानक शुरू हुई झमाझम बारिश, तेज आंधी और बिजली की गरज ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। मौसम विभाग ने 3 मई तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भारी बारिश के साथ-साथ 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इस अप्रत्याशित मौसमी बदलाव ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने और जलभराव की घटनाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
दिल्ली-NCR: गर्मी से मिली राहत तो आंधी ने मचाई तबाही
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में देर रात से शुरू हुई बारिश ने सुबह तक अपना रौद्र रूप दिखा दिया। नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को ठंडक तो दी, लेकिन इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली कटौती और सड़कों पर जमा पानी ने सुबह के यातायात को ही बाधित कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में फिर से भारी बारिश और आंधी की संभावना है, जिससे लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
#WATCH | Delhi: Rain showers lashed parts of the national capital; heavy waterlogging witnessed in several areas.
(Visuals from Dwarka underpass area) pic.twitter.com/eKJCfoe2xm
— ANI (@ANI) May 2, 2025
UP से लेकर राजस्थान तक ओलों का कहर
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ ओलावृष्टि की खबरें सामने आई हैं। मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में गिरने वाले ओलों ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। वहीं, राजस्थान के जयपुर, अजमेर और कोटा में धूल भरी आंधी ने दृश्यता शून्य कर दी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया। मौसम विभाग ने इन राज्यों में 5 मई तक इसी तरह के हालात बने रहने की चेतावनी दी है।
पहाड़ों पर भी मौसम ने दिखाई नाराजगी
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट ली है। उत्तराखंड के देहरादून और नैनीताल में ओलावृष्टि की घटनाओं ने पर्यटकों को परेशान कर दिया है। वहीं, हिमाचल के शिमला और मनाली में बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। मौसम विभाग ने इन राज्यों में 6 मई तक तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई है।
दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश का अलर्ट
दक्षिण भारत के राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना और केरल में अगले छह दिनों तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर के असम और मेघालय में 5 मई को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में यात्रा करने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:
आज से खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, 13 क्विंटल फूलों से हुई है मंदिर की सजावट
आतंकियों को घर में घुसकर मारता है इजराइल, ये हैं रोंगटे खड़े कर देने वाले ऑपरेशन
.