Saturday, July 5, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Delhi Fire News: दिल्ली के नांगलोई इलाके में लगी भीषण आग, छत से कूदकर लोगों ने बचाई जान

दिल्ली के नांगलोई की जनता मार्केट में भीषण आग लग गई। मकान में फंसे 6 लोगों ने छत से कूदकर जान बचाई। जानें पूरी घटना।
featured-img

Delhi Fire News: दिल्ली के नांगलोई इलाके की जनता मार्केट में मंगलवार रात को एक मकान में भयावह आग लगने की घटना सामने आई है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान मकान की दूसरी मंजिल पर छह लोग फंसे रह गए, जिनके पास भागने का कोई रास्ता नहीं था। घबराहट और जान बचाने की कोशिश में उन लोगों ने ऊंचाई से छलांग लगा दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग जलती हुई इमारत से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कैसे लगी आग?

रात करीब 9:45 बजे दिल्ली फायर सर्विस को जनता मार्केट की मोबाइल मार्केट से आग लगने की सूचना मिली। शुरुआती जांच में सामने आया कि आग पहली मंजिल से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत में फैल गई। माना जा रहा है कि आग की वजह गैस लीक हो सकती है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आग का वायरल वीडियो: 

 बता दें कि आग इतनी तेजी से फैली कि दूसरी मंजिल पर मौजूद लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। चारों ओर धुआं फैल गया और उन्हें घुटन महसूस होने लगी। आग की ऊंची-ऊंची लपटें इमारत को पूरी तरह से घेर चुकी थीं, जिससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा था। इस बीच मकान में फंसे लोगों ने बचने के लिए छत से कूदने का फैसला किया।

जान बचाने के लिए छत से कूद गए लोग

जब आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगीं, तो मकान में फंसे लोगों के पास समय बहुत कम था। नीचे खड़े लोग मदद करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि उन्हें खुद को बचाने के लिए ऊंचाई से कूदना पड़ा। बता दें कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सहायता करने की कोशिश की और कुछ लोगों ने सीढ़ियां लगाकर मदद करने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक छह लोग छत से कूद चुके थे।

यह भी जानें:दिल्ली को मिलेगा नया मुख्यमंत्री! बीजेपी की बैठक में आज होगा बड़ा ऐलान, रामलीला मैदान में शपथ कल

2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 11 बजे आग पर काबू पाया जा सका। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मकान में बड़ी मात्रा में घरेलू सामान था, जिससे आग तेजी से फैली। दमकल कर्मियों का कहना है कि अगर लोग घबराकर कूदने की बजाय थोड़ी देर इंतजार करते, तो उन्हें इस तरह की गंभीर चोटें नहीं आतीं।

घायलों को किया गया अस्पताल में भर्ती

ऊंचाई से कूदने की वजह से सभी छह लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत पास के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में दो महिलाएं, एक बच्चा और तीन पुरुष शामिल हैं।

घायलों के नाम:

  1. प्रांजल (19 वर्ष)
  2. प्रीति (40 वर्ष)
  3. पंकज (40 वर्ष)
  4. पवन (18 वर्ष)
  5. वैभव (13 वर्ष)
  6. श्वेता (20 वर्ष)

यह भी पढ़ें: दिल्ली को मिलेगा नया मुख्यमंत्री! बीजेपी की बैठक में आज होगा बड़ा ऐलान, रामलीला मैदान में शपथ कल

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज