नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बिना लाइन में लगे 10 सेकंड में डाउनलोड करें अपनी वोटिंग स्लिप, यहां जानें पूरा प्रोसेस

दिल्ली में आज असेंबली चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। अगर आप लंबी लाइनों और भीड़ से बचना चाहते हैं, तो पहले से तैयारी कर लें।
07:44 AM Feb 05, 2025 IST | Vyom Tiwari

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। अगर आप भी वोट डालने जा रहे हैं, तो घर से ही अपनी वोटिंग स्लिप निकालकर ले जाएं। इससे आपका समय बचेगा और मतदान केंद्र पर कोई दिक्कत नहीं होगी।

आप सिर्फ 10 सेकंड में अपनी वोटिंग स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें और घर बैठे यह काम पूरा करें।

मतदान के लिए कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं, जिनके बिना आप वोट नहीं डाल पाएंगे। चुनाव आयोग वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप (VIS) जारी करता है, जिसमें आपका नाम, उम्र, जेंडर, विधानसभा क्षेत्र और पोलिंग स्टेशन की जानकारी होती है।

अपनी वोटिंग स्लिप ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

SMS के जरिए कैसे निकाले वोटर स्लिप?

अगर आप SMS के जरिए अपनी वोटर स्लिप निकालना चाहते हैं, तो अपने फोन के मैसेज सेक्शन में जाएं। वहाँ ECIअपना वोटर आईडी नंबर टाइप करें और इसे 1950 नंबर पर भेज दें। कुछ ही सेकंड में चुनाव आयोग से धन्यवाद का मैसेज आएगा, और 10 सेकंड के अंदर आपकी वोटर स्लिप भी मिल जाएगी।

अगर आप वोटर हेल्पलाइन नंबर के जरिए स्लिप निकालना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

कैसे निकालें Voter Slip

अगर आप वोटर स्लिप निकालना चाहते हैं, तो Voter Helpline मोबाइल ऐप की मदद से यह काम बहुत आसान हो सकता है। बस ये स्टेप्स फॉलो करें:

1. Voter Helpline App को अपने फोन में डाउनलोड करें। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

2. ऐप इंस्टॉल करने के बाद, अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें और पासवर्ड सेट कर लें। अगर पहले से अकाउंट बना हुआ है, तो सीधे लॉगिन करें।

3. अब ऐप में "Search Your Name in Electoral Roll" ऑप्शन पर जाएं।

4. यहाँ आपको अपना नाम सर्च करने के लिए चार तरीके मिलेंगे:

- EPIC नंबर से

- Bar/QR कोड से

- मोबाइल नंबर से

- नाम से

5. इनमें से किसी एक ऑप्शन को चुनें, जरूरी जानकारी भरें और सर्च बटन दबाएं।

6. आपकी वोटर डिटेल्स स्क्रीन पर दिख जाएंगी। डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके आप अपनी वोटर स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़े:

Delhi Election 2025 Voting Live Updates: दिल्ली की सभी सीटों पर वोटिंग शुरू

Tags :
Delhi election voter slipDelhi election voting processDelhi polling booth detailsEPIC number voter slipHow to download voter slipHow to vote in Delhi electionsSMS से वोटर स्लिपVoter Helpline appVoter slip online downloadVoter slip SMS processVoting ID details onlineईपीआईसी नंबर वोटर स्लिपऑनलाइन वोटर स्लिप डाउनलोडदिल्ली चुनाव मतदान प्रक्रियादिल्ली चुनाव में वोट कैसे डालेंदिल्ली चुनाव वोटर स्लिपदिल्ली पोलिंग बूथ डिटेल्सवोटर स्लिप डाउनलोड कैसे करेंवोटर हेल्पलाइन ऐपवोटिंग आईडी डिटेल्स ऑनलाइन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article