दिल्ली की हवा में फिर घुला जहरीली, सरकार ने लागू किया GRAP-1, नहीं कर पाएंगे ये काम
दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर सांस लेने लायक नहीं रही। पिछले कुछ दिनों से राजस्थान और पाकिस्तान की ओर से उठी धूल ने दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना दिया है। नतीजा ये हुआ कि 15 दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर ग्रैप-1 (GRAP-1) लागू कर दिया गया है। हवा की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है और अब हालात को काबू में लाने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत आन पड़ी है।
2017 से अब तक का सर्वाधिक प्रदूषण वाला है वातावरण
शुक्रवार को एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) की सब-कमेटी ने हालात की समीक्षा करते हुए GRAP-1 को दोबारा लागू करने का फैसला लिया। इससे पहले पूरे साल एक भी ऐसा महीना नहीं गया जब GRAP की कोई न कोई स्टेज लागू न रही हो। यह 2017 से अब तक का सबसे असामान्य दौर है।
पाकिस्तान से आ रही धूल भरी आंधियों ने घोला जहर
दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शुक्रवार को 278 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। गाजियाबाद 227, ग्रेटर नोएडा 191, नोएडा 240 और गुरुग्राम 267 के स्तर पर रहे। विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान और पाकिस्तान से आ रही धूलभरी हवाएं राजधानी की हवा को लगातार जहरीला बना रही हैं।
19 मई तक सामान्य हो सकते हैं हालात
पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को भी हवा की गुणवत्ता खराब बनी रहेगी। हालांकि, राहत की बात यह है कि 18 और 19 मई को हालात कुछ हद तक सामान्य हो सकते हैं। इसके बाद फिर कुछ दिन स्थिति ‘सामान्य से खराब’ बनी रह सकती है। सीएक्यूएम ने सभी संबंधित विभागों को GRAP-1 के तहत तुरंत प्रभाव से जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इनमें निर्माण कार्यों पर रोक, कूड़े के जलाने पर सख्ती और सड़क की धूल को हटाने जैसे उपाय शामिल हैं।
दिल्ली के नागरिकों को दी सलाह
दिल्ली के नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे बिना जरूरी कारणों के बाहर निकलने से बचें और मास्क पहनें। आने वाले दिनों में हवा साफ होगी या नहीं, यह मौसम और प्रशासन की सख्ती पर निर्भर करेगा। हालांकि यदि बारिश हो जाती है या प्रदूषण में किसी तरह से कमी आती है तो स्थिति पर काफी हद तक नियंत्रण लग सकता है।
यह भी पढ़ें:
भारत के खिलाफ ड्रोन ऑपरेट कर रहे थे टर्किश सैनिक, पाकिस्तान-तुर्की गठजोड़ में हुए नए खुलासे
PM Narendra Modi: हमारे पास समय सीमित और लक्ष्य हैं बड़े, किस बारे में बोले पीएम मोदी?
PM Modi का दर्द: पहलगाम हमले पर बोले - हर भारतीय का खून खौल रहा है