ज्यादा फीस मांगने की वजह से 'स्पिरिट' से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण! जानें तृप्ति डिमरी को मिल रही कितनी रकम
पिछले काफी समय से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से निकाले जाने की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरें थीं कि उनकी जगह एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है। अब, फिल्ममेकर्स और खुद संदीप व तृप्ति ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें, तो दीपिका को उनकी कुछ मांगों के चलते फिल्म से बाहर कर दिया गया है।
'स्पिरिट' से क्यों हुई दीपिका की छुट्टी?
बता दें कि ऐसी खबरें थीं कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म से दीपिका को सिर्फ इसलिए हटा दिया गया, क्योंकि दीपिका ने कुछ ऐसी मांगें की थीं, जो पूरी करना डायरेक्टर के लिए संभव नहीं था। दरअसल, ऐसा कहा गया था कि दीपिका ने आठ घंटे काम करना, ज़्यादा सैलरी और फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा मांगा था, जिसकी वजह से दीपिका को फिल्म से बाहर कर दिया गया था।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 20 करोड़ से ज्यादा फीस चार्ज की थी। जबकि तृप्ति की फीस काफी कम है। 'तेलुगु 360' जैसी तेलुगु साइटों के अनुसार, तृप्ति डिमरी ने 'स्पिरिट' के लिए 4 करोड़ चार्ज किए हैं। हालांकि, अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले, तृप्ति ने वांगा कि फिल्म 'एनिमल' में काम किया था।
जब तृप्ति डिमरी ने की थी ‘स्पिरिट’ में काम करने की पुष्टि
बता दें कि दीपिका को 'स्पिरिट' से हटाए जाने की अफवाहों के बीच, तृप्ति डिमरी ने कंफर्म किया था कि वह संदीप रेड्डी की अगली फिल्म में लीड रोल कर रही हैं। उन्होंने इंडियन और इंटरनेशनल भाषाओं में लिखे हुए अपने नाम की एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने आभार जताते हुए कहा था, "अभी भी खोई हुई हूं...मुझ पर भरोसा जताने के लिए बहुत आभारी हूं। शुक्रिया संदीप रेड्डी वांगा... आपके विज़न का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं।" इस बीच, संदीप रेड्डी वांगा ने भी तृप्ति का वेलकम किया था। उन्होंने अनाउंसमेंट पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, "मेरी फिल्म की फीमेल लीड अब ऑफिशियल हो गई है।"
दीपिका पादुकोण का वर्क फ्रंट
वहीं, दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें, तो 'स्पिरिट' से बाहर होने के बाद कथित तौर पर दीपिका अगली बार एटली के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इसके अलावा, वह 'कल्कि' के सीक्वल और शाहरुख खान की 'किंग' में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: