नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

करोड़ों का कर्ज, लेकिन भिखारी परिवार ने दी 20 हजार को दावत, पाकिस्तान में खलबली

पाकिस्तान में गरीबी और कर्ज के बीच एक भिखारी परिवार ने अपनी दादी की 40वीं वर्षगांठ पर 20,000 भिखारियों को दावत देकर सबको चौंका दिया है।
07:33 PM Nov 17, 2024 IST | Girijansh Gopalan
पाकिस्तान में गरीबी और कर्ज के बीच एक भिखारी परिवार ने अपनी दादी की 40वीं वर्षगांठ पर 20,000 भिखारियों को दावत देकर सबको चौंका दिया है।
pakistan

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत किसी से छिपी नहीं है। पाकिस्तान सरकार के ऊपर करोड़ों रुपये का कर्जा चढ़ा हुआ है। लेकिन गरीब पाकिस्तान से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसको सुनकर हर कोई चौंक जा रहा है। दरअसल पाकिस्तान के एक भिखारी परिवार ने अपनी दादी के चालीसवीं वर्षगांठ समारोह में 20 हजार भिखारियों को दावत दी है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए उस परिवार ने करोड़ रुपए खर्च करके दुनियाभर को चौंका दिया है।

एक भिखारी ने 20 हजार लोगों को दी दावत

पाकिस्तान की हालत किसी से छिपी नहीं है। पाकिस्तान के भिखारी पैसा कमाने के लिए इन दिनों पेशवर भिखारी बनकर दूसरे देशों में जा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा सबूत ये है कि पाकिस्तान सरकार ने करीब 2,000 ऐसे लोगों का पासपोर्ट सस्पेंड किया है, जो विदेशों में जाकर भिखारी बन गये हैं। लेकिन अब एक भिखारी ने करीब 20 हजार भिखारियों को दावत देकर सबको चौंका दिया है। बता दें कि इस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा है।

समारोह में शामिल हुए 20 हजार भिखारी

पाकिस्तान के गुंजारावाला में भिखारी परिवार ने दादी के 40वें वर्षगांठ समारोह पर पंजाब के कई शहरों से हजारों लोग इस भव्य समारोह में शामिल हुए थे। कई लोग इस आयोजन के पैमाने और दावत को देखकर चौंक गये थे। भिखारी ने कहा कि दादी के चालीसवें पर हमने पूरे पाकिस्तान को दावत दी है। वहीं खाने के लिए हमने सीरी पाए दिए हैं, इसके अलावा खाने में मुरब्बा है, कोल्ड ड्रिंक है और छोटा गोस भी शामिल था।

मेन्यू में कई आइटम

जानकारी के मुताबिक भिखारी परिवार ने जो आयोजन किया था, उसकी शुरूआत पारंपरिक नाश्ते के मेन्यू से हुई थी। वहीं शाम को दावत में एक खास व्यंजन परोसे गए थे, जिसके लिए 250 बकरे काटे गए थे। इसमें कोमल मटन, नान मटरगंज जिसे मीठे चावल भी बोलते हैं, गाजर और सेब के कई खास व्यंजन साथ ही कई ड्रिंक्स भी शामिल थे।

कहां से आया पैसा

जानकारी के मुताबिक ये भव्य कार्यक्रम गुजरांवाला के कैंट इलाके में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास आयोजित किया गया था। जिसमें हजारों के संख्या में आए मेहमानों को खास शामियाने में बैठाकर खाना परोसा गया था। इस समारोह पर किए गए अंधाधुंध खर्चों ने इस भिखारी परिवार के जीवनशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर इसके पास इतना पैसा आया कहां से आया है?

क्या कहती है रिपोर्ट

अब सवाल ये है कि पाकिस्तानी भिखारियों के पास पैसा कहां से आता है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने सड़कों पर भीख मांगने के लिए विदेश जाने वाले व्यक्तियों का डेटा निकाला है। इस मामले में गृह और विदेश मंत्रालय मिलकर एक पॉलिसी तैयार कर रहे हैं। बीते साल सितंबर में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्रवासी पाकिस्तानियों पर सीनेट की स्थायी समिति को सूचित किया था कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानियों को विदेश ले जाकर पेशेवर भिखारी बनाया जा रहा है।

Tags :
Lavish lifestyle PakistanPakistan debtPakistan Economic CrisisPoverty in PakistanSocial inequality PakistanViral news Pakistanकरोड़ों का कर्ज होने के बावजूद भिखारी परिवार की दावतपाकिस्तान के आर्थिक संकट के बीच भिखारी परिवार की दावतपाकिस्तान में भिखारी परिवार की 20 हजार की दावत ने मचाई खलबलीपाकिस्तानी भिखारी परिवार ने दी करोड़ों की दावतभिखारी परिवार की दावत: पाकिस्तान में चर्चा का विषय

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article