राजस्थान: बच्चों के पोषाहार में बड़ी लापरवाही!, मिड-डे मील का खाना खाते ही बीमार हुए 92 बच्चे
Dausa School Food Poisoning: राजस्थान में सरकारी स्कूल में बच्चों के पोषाहार में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। स्कूलों में सरकार की तरफ से दिए जाने मिड-डे मील का खाना खाकर 92 बच्चे बीमार हो गए। यह मामला राजस्थान के दौसा जिले के नांगल राजावतान के चूड़ियावास सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील देने के बाद उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मंच गया।
पेट में दर्द और बेचैनी होने की शिकायत
राजस्थान के दौसा जिले से सरकारी स्कूल में ये बड़ी लापरवाही की घटना सामने आई है। सुबह के समय स्कूल में पोषाहार के रूप में पहले बच्चों को दूध दिया था। उसके करीब आधे घंटे बाद बच्चों को रोटी और आलू की सब्जी दी गई। भोजन करने बाद अचानक बच्चों के पेट में दर्द और बेचैनी की शिकायत आने शुरू हुई। देखते-देखते बच्चों के बीमार होने का सिलसिला बढ़ता गया और फिर सभी बीमार बच्चों को नांगल राजावतान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती करवाया गया था।
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: जिला कलेक्टर
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार यादव अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने बताया कि 50 से अधिक बच्चे पेट दर्द और सिर दर्द पर सीएचसी नांगल राजावतान में आए थे। कलेक्टर के निर्देश पर दो टीमें का गठन किया गया है, मामले की जांच करेंगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।