CWC Meeting: पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, शामिल होंगे कई बड़े नेता
CWC Meeting: बिहार की राजधानी में पटना में आज कांग्रेस के बड़े नेताओं का जमावड़ा लगेगा। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक पहली बार बिहार में होने जा रही है। बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद बुधवार की देर शाम राहुल गांधी महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
सोनिया-राहुल सही शामिल होने ये बड़े नेता
कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए पटना आ रहे हैं। इनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के नाम प्रमुख हैं। उनके साथ तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी राज्य के प्रदेश अध्यक्ष, कई वरिष्ठ सांसद शामिल होंगे। इस बैठक को लेकर कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष के मुताबिक सुबह 10 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में ‘वोट चोरी’ और अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ सहित राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
कांग्रेस दूसरा ‘स्वतंत्रता संग्राम’ लड़ रही है: कृष्णा अल्लावरु
बिहार में चुनाव को लेकर कांग्रेस ने इस साल की शुरुआत में ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को लेकर कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि ''बिहार में कांग्रेस दूसरा ‘स्वतंत्रता संग्राम’ लड़ रही है। उन्होंने BJP पर केंद्र में सत्ता का दुरुपयोग करने और ‘वोट चोरी’ जैसे अनुचित साधनों का उपयोग करने का आरोप लगाया। यह बैठक पार्टी के लिए चुनावी रणनीति को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को संगठित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।''
शाहनवाज हुसैन ने कसा कांग्रेस पर तंज
पटना में होने वाली कांग्रेस की इस बैठक को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने तंजा कसा। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ''पहले सीडब्ल्यूसी की बैठकें दिल्ली में होती थीं, जहां कांग्रेस चुनावों में शून्य पर सिमटती रही है। बिहार विधानसभा चुनाव में भी उसका यही हाल होगा।’’
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव