• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

CUET UG 2025: परीक्षा के बीच बदला एग्जाम पैटर्न, छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा के बीच ही अकाउंटेंसी विषय का पेपर पैटर्न बदल दिया है। इस बदलाव का असर उन छात्रों पर भी...
featured-img

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा के बीच ही अकाउंटेंसी विषय का पेपर पैटर्न बदल दिया है। इस बदलाव का असर उन छात्रों पर भी पड़ेगा, जिन्होंने 13 से 16 मई के बीच यह परीक्षा दी थी। अब उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा – और वो भी नए पैटर्न के तहत।

क्यों हुआ पैटर्न में बदलाव?

NTA का कहना है कि यह बदलाव सिलेबस और प्रश्न पत्र की डिजाइन में एकरूपता लाने के लिए किया गया है। दरअसल, पहले जो पेपर लिया गया था, उसमें सिलेबस और पेपर पैटर्न के बीच अंतर देखा गया। ऐसे में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए NTA ने यह बड़ा फैसला लिया है।

क्या है नया पेपर पैटर्न?

22 मई से जो छात्र अकाउंटेंसी का पेपर देंगे, उनके लिए अब नया पेपर पैटर्न लागू होगा। इसमें खास बदलाव यह है कि अब छात्रों को Unit 5 से प्रश्न हल करने का विकल्प मिलेगा, या वे Unit 5 के वैकल्पिक प्रश्नों को भी चुन सकते हैं। वहीं, Unit 1 से Unit 4 तक का कंटेंट पहले की तरह ही रहेगा।

JEE Main Exam 2025 Result declared

13-16 मई को परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए क्या विकल्प हैं?

NTA ने स्पष्ट किया है कि जो छात्र 13 से 16 मई के बीच अकाउंटेंसी का पेपर दे चुके हैं, उनके पास अब दो विकल्प हैं:

  • अपनी मौजूदा परीक्षा को यथावत मान लें,
  • या फिर रिवाइज्ड पेपर पैटर्न के अनुसार दोबारा परीक्षा दें।

इनमें से जो भी विकल्प छात्र चुनेंगे, उसे NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कन्फर्म करना होगा। संबंधित निर्देश जल्द ही वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

CUET UG 2025 की परीक्षा प्रक्रिया

CUET UG 2025 को इस बार कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसमें कुल 37 विषय शामिल हैं, जिनमें 13 भाषाएं, 23 डोमेन-स्पेशल सब्जेक्ट और एक जनरल टेस्ट शामिल हैं। परीक्षाएं देशभर के साथ-साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय केंद्रों पर भी अलग-अलग शिफ्ट्स में हो रही हैं।

जरूरत पड़ने पर कहां करें संपर्क?

अगर किसी छात्र को परीक्षा से संबंधित कोई परेशानी या स्पष्टीकरण चाहिए, तो वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in, अथवा हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल भेज कर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

रिजल्ट से पहले ही JEE टॉपर रचित ने कह दिया था, ‘पापा चिंता मत करो, मैं क्वालिफाई कर लूंगा’

JEE Mains 2025 का रिजल्ट जारी! मिनटों में ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज