• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Crime News: फौजी पति की हाथ-पैर काटकर बेरहमी से हत्या, पत्नी का प्रेमी ही निकला कातिल

Crime News: यूपी के बलिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बलिया के कोतवाली क्षेत्र में पत्नी के प्रेमी ने एक फौजी पति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है।
featured-img

Crime News: यूपी के बलिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बलिया के कोतवाली क्षेत्र में पत्नी के प्रेमी ने एक फौजी पति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। पत्नी के प्रेमी ने फौजी पति के हाथ-पैर काट दिए। आरोपी एक ट्रक ड्राइवर है और उसका फौजी की पत्नी से अवैध संबंध था।

क्या है पूरा मामला?

मामला कोतवाली थाने के बहादुरपुर का है। हत्या के आरोपी की पहचान अनिल यादव के रूप में हुई है। उसने फौजी की हत्या की और फिर शव को बोलेरो गाड़ी में रखकर अपने गांव ले गया। यहां उसने शव के हाथ-पैर काटे और उन्हें खेत में फेंक दिया। इसके अलावा शव के अन्य अवशेष कुएं में फेंक दिए। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच तेज की तो आरोपी के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी प्रेमी अनिल यादव के पैर में गोली लगी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में दूसरे आरोपी सतीश को भी पुलिस ने पकड़ लिया। दूसरे आरोपी के पास से 315बोर का कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है।

फतेहपुर से भी सामने आया हत्या का मामला

यूपी के फतेहपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के बालाजी मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई है और एक शख्स घायल है। मंदिर में हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। एसपी अनूप सिंह खुद मौके पर पहुंचे हैं और पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। मृतक पुजारी का नाम कृष्ण गोविंद तिवारी है और उनकी उम्र 65 साल थी। वह 30 सालों से बालाजी मंदिर के पुजारी के तौर पर भगवान की सेवा कर रहे थे। मामला थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा का है।

यह भी पढ़ें:

DGMO मीटिंग में भारत-पाकिस्तान ने मिलकर क्या फैसले लिए… क्या अब बॉर्डर पर बंदूकें शांत रहेंगी या फिर सब दिखावा है?

BJP Tiranga Yatra: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी अब बनेगी देशभक्ति का कारवां, आज से पूरे देश में BJP की ‘तिरंगा यात्रा’ होगी शुरू…

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज