नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Crime News: उम्र में 2 साल बड़ी MBBS की छात्रा से डिलीवरी बॉय को हो गया प्यार, फिर बॉयफ्रेंड का हो गया मर्डर, जानें पूरी कहानी

Crime News: कर्नाटक के बेंगलुरू ग्रामीण जिले के देवनहल्ली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को अगवा किया गया। फिर उसकी हत्या कर दी गई।
01:00 PM May 05, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Crime News: कर्नाटक के बेंगलुरू ग्रामीण जिले के देवनहल्ली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को अगवा किया गया। फिर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान प्रीतम (19) के रूप में हुई है। मृतक नीरगुंटेपल्या गांव का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक प्रीतम डिलीवरी बॉय का काम करता था। वह एक युवती से प्रेम करता था, जो उससे दो वर्ष बड़ी थी। युवती एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी।

डिलीवरी बॉय का मर्डर

युवती के परिजनों ने युवक को प्रेम प्रसंग के बारे में चेतावनी दी थी। कथित तौर पर चेतावनी के बावजूद प्रीतम का उस युवती से प्रेम प्रसंग जारी रहा। शुक्रवार रात प्रीतम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। आरोप है कि युवक को युवती की मौसी के बेटे श्रीकांत और उसके साथियों ने अगवा कर लिया। इसके बाद नशे में धुत 4-5 लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रीतम की मौत के बाद आरोपी शव को छोड़कर फरार हो गए।

युवक की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक की मां और रिश्तेदारों ने देवनहल्ली पुलिस थाने में हंगामा किया और न्याय की मांग की। वहीं, युवती के पिता श्रीनिवास ने कहा कि मेरी बेटी पल्लवी चित्रदुर्ग में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। प्रीतम ने एक पत्र लिखा था, जिसमें उसने कहा था कि वह मेरी बेटी से प्यार करता है।

युवती के पिता ने उसे डांटा

मेरी बेटी हाल ही में मुझसे बहुत सारे पैसे मांग रही थी, मैंने पैसे दे दिए। लेकिन, जब घर पहुंचकर जब मैंने उसका फोन चेक किया तो पता चला कि मेरी बेटी ने एक दोस्त के जरिये प्रितम को पैसे दिए थे। इसके बाद मैंने अपनी बेटी को डांटा और उसके फोन-पे से सारी जानकारी डिलीट कर दी, सिम बदल दिया लेकिन युवक चित्रदुर्ग आया और मेरी बेटी को पेरशान किया। युवती के पिता ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को उसकी हत्या के बारे में तब पता चला जब पुलिस घर पर पहुंची।

इस हत्या के मामले में मेरी और मेरी बेटी की कोई भूमिका नहीं है। मैंने उस लड़के को कोई चेतावनी नहीं दी। मैंने तो उसका चेहरा भी नहीं देखा। मेरे एक रिश्तेदार की शादी थी। सब शादी में व्यस्त थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: UP News: गाय के गोबर से बने पेंट से रंगे जाएंगे यूपी के सरकारी दफ्तर - सीएम

यह भी पढ़ें: राजस्थान में पहली बार पकड़ा घूसकोर विधायक, BAP MLA ने लिए 20 लाख...ACB ने नोटों के साथ दबोचा

Tags :
Bangalore Rural CrimeBangalore Rural Crime NewsBangalore Rural News Bengaluru NewsBangalore Rural PoliceBengaluruBengaluru Crimebengaluru crime newsBengaluru Crime News In Hindibengaluru Policecrime newsKarnataka CrimeKarnataka Crime NewsKarnataka newsKarnataka PoliceYoung Man Kidnapped And MurderedYoung Man Murderedकर्नाटकक्राइमबेंगलुरू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article