• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

विराट कोहली को 'जोकर' बताने पर राहुल वैद्य पर भड़के क्रिकेटर के भाई, बोले- 'ये फेमस होने के मिशन पर है'

हाल ही में, विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने राहुल वैद्य को जमकर लताड़ लगाई है। दरअसल, राहुल ने विराट को जोकर कहा था।
featured-img

रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' में नजर आ रहे सिंगर राहुल वैद्य इस समय इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली को 'जोकर' कहने के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। राहुल को सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, इस पर अभी विराट का कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उनके भाई विकास कोहली ने राहुल पर पलटवार किया है।

राहुल पर भड़के विराट के भाई विकास कोहली

विराट कोहली को 'जोकर' बताए जाने पर क्रिकेटर के भाई ने राहुल वैद्य को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''बच्चे इतनी मेहनत अगर अपनी सिंगिंग में करें, तो अपनी मेहनत से फेमस हो जाएं। फिलहाल जहां पूरा देश इस स्थिति पर फोकस कर रहा है कि क्या चल रहा है, वहीं ये बेवकूफ विराट के नाम का इस्तेमाल करके फॉलोअर्स बढ़ाने और फेमस होने के मिशन पर है। कितना बड़ा लूजर है।''

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि विराट और राहुल के बीच का यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट से अवनीत कौर की फोटो लाइक की गई थी। इस पर सफाई पेश करते हुए विराट ने कहा था कि यह फोटो उन्होंने लाइक नहीं की है, बल्कि यह एल्गोरिदम ग्लिच की वजह से हुआ है। इस पूरे वाकये पर राहुल ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की थी और विराट व उनके फैंस को जोकर कहा था।

उसके बाद राहुल ने एक अन्य पोस्ट में लिखा था, ''आप मुझे गालियां दे रहे हैं, अच्छा है। लेकिन आप मेरी बहन, मेरी पत्नी को भी गाली दे रहे हैं, जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं, वो सही नहीं है। इसलिए मैं सही कहता हूं कि विराट कोहली के फैंस जोकर हैं। 2 कौड़ी के जोकर। दोस्तों विराट ने मुझे ब्लॉक किया है। जैसा कि आप सभी को पता है। मुझे लगता है कि ये भी इंस्टाग्राम ग्लिच की वजह से हुआ है। इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने बोला होगा विराट कोहली को कि तेरे बिहाफ पर मैं राहुल को ब्लॉक कर देती हूं।''

Rahul Vaidya

तब से विराट के फैंस जमकर राहुल वैद्य को लताड़ लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज