नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑक्सीजन, दवाएं, बिस्तर सब तैयार... महाराष्ट्र से दिल्ली तक अस्पताल हाई अलर्ट पर, डर फिर लौट आया!

महाराष्ट्र से दिल्ली तक अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाएं और बिस्तर पूरी तैयारी, कोविड-19 मामलों की बढ़ती चिंता के बीच अलर्ट
01:01 PM May 24, 2025 IST | Rajesh Singhal
महाराष्ट्र से दिल्ली तक अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाएं और बिस्तर पूरी तैयारी, कोविड-19 मामलों की बढ़ती चिंता के बीच अलर्ट

Covid-19 Cases :वैश्विक महामारी कोरोना एक बार फिर पैर पसारते दिख रही है। इसे लेकर भारत में भी चिंता बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। इस बार कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 अब धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। जानकारी के अनुसार मुंबई, दिल्ली, गुजरात में नए मामलों सहित अब तक देशभर में कुल 257 एक्टिव केस की सूचना सामने आयी है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आए, जिनमें से 35 मुंबई में हैं, जो चिंता की बात है। (Covid-19 Cases )दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें अस्पतालों से बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और वैक्‍सीन तैयार रखने को कहा गया है।

महाराष्‍ट्र में 35 नए केस, बढ़ा रहे चिंता

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आए, जिनमें मुंबई में 35, पुणे में 4, कोल्हापुर में 2, रायगढ़ में 2 और ठाणे तथा लातूर में 1-1 मामला शामिल है। जनवरी से अब तक 6,819 स्वाब नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 210 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 183 मुंबई से हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने न केवल महाराष्ट्र में, बल्कि पूरे भारत और अन्य देशों में संक्रमण में छिटपुट वृद्धि देखी है।

उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपदों में अधिकारियों को कोविड से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को नजर बनाए रखने के लिए कहा है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्य के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है। राज्य में इस समय चारधाम यात्रा चल रही है। इसलिए कारोनो को लेकर और भी अधिक सर्तक रहने की जरूरत है।

गुजरात में 15 नए मामलों से मचा हड़कंप

गुजरात में लंबे अंतराल के बाद कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने वायरस के नये स्वरूप के अधिक गंभीर नहीं होने का उल्लेख करते हुए लोगों से कहा है कि वह घबराएं नहीं। अधिकारियों ने बताया कि सभी मरीजों का उनके घरों पर ही उपचार किया जा रहा है। अतिरिक्त निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) डॉ. नीलम पटेल ने बताया कि गुजरात में वर्तमान में कोविड-19 के जेएन.1 स्वरूप के 15 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रकार का ही है ओमिक्रॉन वैरिएंट पहली बार अगस्त 2023 में सामने आया था। पटेल ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘गुजरात के अहमदाबाद शहर में 13 संक्रमित हैं जबकि राजकोट शहर और अहमदाबाद ग्रामीण में एक-एक मरीज इसकी चपेट में आया है।

संक्रमित लोगों की निकाली जा रही ट्रैवेल हिस्ट्री

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार तक कोविड-19 के 23 मामले सामने आए हैं। सरकार मरीजों के दिल्ली के निवासी होने या उनके शहर से बाहर की यात्रा करने को लेकर जानकारी जुटा रही है। उन्होंेने एक बयान में कहा, ‘दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमने राजधानी दिल्ली के सभी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों, चिकित्सकों और उनकी टीमों के साथ पहले ही समन्वय कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

कहां नागरिक, कहां आतंकवादी, UN में भारत को घेरने निकला पाकिस्तान, राजदूत ने पर्दा फाश कर दिया!

‘अगर फैसले नहीं ले सकता तो पद पर क्यों रहूं?’ — बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रमुख मोहम्मद यूनुस का बड़ा बयान

 

Tags :
COVID 19 CASESCovid-19 DelhiCovid-19 MaharashtraCovid-19 updatesHealth EmergencyHospital bedsHospitals on alertMaharashtra Corona AlertMedicine stockOxygen shortagePandemic preparednessSecond wave alertअस्पताल अलर्ट परऑक्सीजन संकटकोरोना की वापसीकोरोना ताज़ा खबरकोरोना मामलेदवाओं की तैयारीदिल्ली कोरोना अलर्टबिस्तर व्यवस्थास्वास्थ्य अलर्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article