"विजय शाह मुर्दाबाद!" कर्नल सोफिया पर अभद्र कमेंट करने वाले BJP मंत्री के घर कांग्रेसियों ने मचाया हंगामा
मध्य प्रदेश के BJP मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा है। ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाली वीर सैनिक कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस नेताओं ने उनके आवास पर जमकर प्रदर्शन किया। नेमप्लेट पर कालिख पोतकर और 'विजय शाह मुर्दाबाद' के नारे लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी से मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।
क्या कहा था मंत्री ने?
विजय शाह ने इंदौर के पास महू के रामकुंडा गांव में एक सभा में कहा, "जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े, उन्हीं कटे-पिटे लोगों को उनकी बहन भेजकर ऐसी-तैसी करवाई... मोदी जी ने उनकी बहन को उनके घर भेजा।" हालांकि उन्होंने सीधे कर्नल सोफिया का नाम नहीं लिया, लेकिन संदर्भ स्पष्ट था। बाद में विवाद बढ़ने पर शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया उनकी सगी बहन से भी ज्यादा सम्मानित हैं और अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो वह 10 बार माफी मांगने को तैयार हैं।
कांग्रेस का जबरदस्त प्रतिरोध
कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विजय शाह के बंगले पर धरना दिया। नेमप्लेट पर कालिख पोतकर और गेट पर स्याही फेंककर उन्होंने तीखा विरोध दर्ज किया। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "जिन बहादुर बेटियों से पाकिस्तानी सेना कांपती थी, उनके खिलाफ ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री को तुरंत इस मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।"
देशभर में बना बहस का मुद्दा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्विटर पर लिखा कि "बीजेपी मंत्री ने हमारी वीर बेटी के बारे में जो ओछी टिप्पणी की है, वह निंदनीय है। पीएम मोदी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।" उन्होंने याद दिलाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरा देश एकजुट था, लेकिन बीजेपी नेता ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
राजनीतिक भूचाल की आशंका
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है। विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी नेता जानबूझकर सैन्य बलों और विशेष रूप से महिला सैनिकों का अपमान कर रहे हैं। अब नजर मुख्यमंत्री मोहन यादव पर है कि वे इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। एक तरफ जहां विजय शाह ने माफी मांग ली है, वहीं कांग्रेस ने इसे 'नाकाफी' बताते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग जारी रखी है।
यह भी पढ़ें: