Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Congress protests on Surat Election: सूरत चुनाव को स्थगित करने की कांग्रेस ने की मांग, मोदी पर चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग

Congress protests on Surat Election: नई दिल्ली। सूरत में कांग्रेस के उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सूरत चुनाव स्थगित करने को कहा है। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी...
featured-img

Congress protests on Surat Election: नई दिल्ली। सूरत में कांग्रेस के उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सूरत चुनाव स्थगित करने को कहा है। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से कहा है कि सूरत में समान अवसर नहीं बन रहे हैं। कांग्रेस की मांग है कि सूरत में चुनाव स्थगित किए जाएं.

सिंघवी ने कहा कि सूरत संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस के उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन उनके प्रस्तावकों के इस दावे के बाद रद्द किया गया कि उन्हें कुंभानी को नामांकित करने के लिए मजबूर किया गया।

अभिषेक मनु सिंघवी प्रस्तावकों के लापता होने और उनका अपहरण किए जाने की भी आशंका जताई।

चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मोदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

कांग्रेस (Congress) ने चुनाव आयोग में शिकायत कर (Complained to the Election Commission) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ (Against Prime Minister Narendra Modi) कार्रवाई की मांग की (Demanded Action) । उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खड़गे ने अपनी पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है । कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

वेणुगोपाल ने बताया कि खड़गे जी पार्टी के घोषणा पत्र पर दिए गए बयानों को लेकर पीएम मोदी से बात करेंगे । इस दौरान वो ‘न्याय पत्र’ को लेकर अपना पक्ष रखेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने इसी महीने की पांच तारीख को अपना घोषणा पत्र जारी किया था। कांग्रेस ने अपने इस घोषणा पत्र का नाम ‘न्याय पत्र’ दिया था।

ये भी पढ़ें: गुजरात मीडिया के इतिहास में पहली बार GUJARAT FIRST द्वारा एक भव्य संत सम्मेलन का आयोजन

पीएम मोदी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कांग्रेस का घोषणा पत्र पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप लिए हुए है। इस मुस्लिम लीग वाले घोषणा-पत्र में जो कुछ हिस्सा बचा-खुचा है, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि तुष्टिकरण के दलदल में कांग्रेस इतना डूब गई है कि उससे कभी बाहर नहीं निकल सकती । उसने जो घोषणा पत्र बनाया है, वो कांग्रेस का नहीं बल्कि मुस्लिम लीग का लगता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस में अर्बन नक्सलवाद सोच आज भी जिंदा है। कांग्रेस में अपने घोषणा पत्र में कहा है उनकी सरकार बनी तो माताओं-बहनों के आभूषण और निजी संपत्ति भी घुसपैठियों को बांट देगी। पीएम मोदी ने इस बयान की कांग्रेस ने निंदा की।

ट्रेंडिंग खबरें

Katarniya Ghat: रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट है कतर्नियाघाट, यहां दिखेंगे डोल्फिन से लेकर बंगाल टाइगर तक

Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में आपके ऑउटफिट का ये सेन्स लोगों के उड़ा देगा होश

Destination wedding: भारत में ये 5 जगहें शादी के लिए हैं पहली पसंद

जस्टिस वर्मा के खिलाफ आज आ सकता है महाभियोग! लोकसभा में पेश होगा प्रस्ताव- सूत्र

Dehydration Symptoms: शरीर में ये लक्षण पानी की कमी के हैं संकेत, भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज