नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिका जा रहे भारत के डेलीगेशन का नेतृत्व करेंगे कांग्रेस नेता शशि थरूर, जानें टीम के दिग्गज नेता

नई दिल्ली: विपक्षी दलों और सत्तारूढ़ एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के सात नेताओं वाला एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का भारत का कड़ा संदेश देने के लिए कई देशों का दौरा करेगा।
04:00 PM May 17, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
नई दिल्ली: विपक्षी दलों और सत्तारूढ़ एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के सात नेताओं वाला एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का भारत का कड़ा संदेश देने के लिए कई देशों का दौरा करेगा।

नई दिल्ली: विपक्षी दलों और सत्तारूढ़ एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के सात नेताओं वाला एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का भारत का कड़ा संदेश देने के लिए कई देशों का दौरा करेगा। संसदीय कार्य मंत्रालय ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई के संदर्भ में, सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले हैं। इसका लीडर शशि थरूर को बनाया गया है।

ये हैं अमेरिका जाने वाले डेलीगेशन के सदस्यों के नाम

शशि थरूर (लीडर)
शांभवी चौधरी
सरफराज अहमद
सुदीप बंदोपाध्याय
हरीश बालयोगी
शशांक मणि त्रिपाठी
भुवनेश्‍वर कलिता
मिलिंद देवड़ा
तरणजीत सिंह संधू, अमेरिका में राजदूत
वरुण जेफ, निदेशक (आईओआर) - प्रतिनिधिमंडल के लिए संपर्क अधिकारी
जापान जाने वाले डेलीगेशन के सदस्यों के नाम भी सामने आए
संजय झा – सांसद, जनता दल यूनाइटेड (लीडर)
सलमान खुर्शीद – वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री
मोहन कुमार – भारत के सेवानिवृत्त राजनयिक
यूसुफ पठान – पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान सांसद
हिमांग जोशी – सांसद
जॉन ब्रिटास – सांसद, CPI (M)
विक्रमजीत वर्शनेय – सांसद
प्रधान बरूआ – सांसद
अपराजिता सारंगी – सांसद, भारतीय जनता पार्टी (BJP)

भारत का रखेंगे पक्ष

बता दें कि एक ऑल पार्टी डेलीगेशन बनाया गया है, जो कश्मीर, आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखेगा। डेलीगेशन के लोग एक-एक लीडर के नेतृत्व में अलग-अलग देशों में जाएंगे। ये लोग अमेरिका, ब्रिटेन, यूनाइडेट अरब अमीरात, साउथ अफ्रीका और जापान समेत कुछ अन्य देशों में जाकर भारत का पक्ष रखेंगे। संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू कोऑर्डिनेशन का काम कर रहे हैं।

कांग्रेस ने जताई आपत्ति

इस बीच कांग्रेस ने सरकार द्वारा जारी नेताओं की सूची पर आपत्ति जताई है। पार्टी ने कहा कि उसने 4 नेताओं आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के नाम दिए थे, और लिस्ट में शशि थरूर का नाम शामिल नहीं था। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर ये 4 नाम सुझाए थे।

ये भी पढ़ें:

तुर्किए और अजरबैजान में कितने मुसलमान रहते हैं? जानें पाकिस्तान के मुकाबले कितना है ये आंकड़ा

मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप, हाई अलर्ट जारी कर दिया गया!

Tags :
All Party DelegationAsaduddin OwaisiCentre DelegationOperation Sindoorpahalgam Terror AttackRavi Shankar PrasadShashi TharoorShashi Tharoor delegationShashi Tharoor delegation America visitShashi Tharoor delegation nameShrikant Shindeअसदुद्दीन ओवैसीऑपरेशन सिंदूरकेंद्र प्रतिनिधिमंडलनई दिल्लीपहलगाम आतंकी हमलारविशंकर प्रसादशशि थरूरशशि थरूर के डेलीगेशन के सदस्यों के नामश्रीकांत शिंदेसर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article