• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ED Big Action: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर गिरफ्तार

500 करोड़ रुपए से अधिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व हरियाणा कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर को गिरफ्तार किया।
featured-img

Congress Leader Dharam Singh Chhokar Arrested: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) ने पूर्व हरियाणा कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला 1500 से अधिक होमबायर्स के साथ धोखाधड़ी और 500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि की हेराफेरी से जुड़ा है। ED ने मार्च में पूर्व कांग्रेस विधायक, उनके बेटों सिकंदर छोकर, विकास छोकर और उनकी कंपनी M/s Sai Aaina Farms Pvt. Ltd. से संबंधित 44.55 करोड़ रुपए की संपत्ति को PMLA के तहत अस्थायी रूप से कुर्क किया था।

घर देने के बदले करोड़ों रुपए ऐंठने के आरोप

बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार (5 मई) को हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर को गिरफ्तार किया है। रविवार (4 मई) को 61 साल के पूर्व विधायक को एक होटल से हिरासत में लिया था। पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर (Congress Leader Dharam Singh Chhokar Arrested) का एक बेटा सिकंदर छोकर अभी जमानत पर है, जबकि दूसरा बेटा विकास छोकर फरार है। गुरुग्राम में लोगों को घर देने के बदले करोड़ों रुपए ऐंठने के आरोप हैं।

Congress Leader Dharam Singh Chhokar Arrested

कौन हैं धर्म सिंह छोकर?

गौर रहे कि, धर्म सिंह छोकर पानीपत जिले की समालखा विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक (Congress MLA Money Laundering Case) रहे हैं। पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें फिर से चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे। पूर्व कांग्रेस विधायक, उनके बेटे सिकंदर छोकर और विकास छोकर पर 1,500 से अधिक घर खरीदारों से धोखाधड़ी और उनसे 500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हड़पने का गंभीर आरोप है। इसी कड़ी में ईडी की टीम ने कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: Terrorist in Poonch: पुंछ में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्री में IED समेत अन्य सामग्री बरामद

ये भी पढ़ें: राजस्थान में पहली बार पकड़ा घूसकोर विधायक, BAP MLA ने लिए 20 लाख...ACB ने नोटों के साथ दबोचा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज