कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने दुनिया के सामने किया पाक की साजिश का खुलासा
भारत की सेना जब आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाती है, तो उसके पीछे सिर्फ हथियार नहीं, बल्कि अदम्य साहस, रणनीति और नेतृत्व होता है। हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के कई ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर एक सख्त संदेश दिया। इस ऐतिहासिक मिशन की जानकारी देश को दी – कर्नल सोफिया कुरैशी ने। आइए जानते हैं इस जांबाज़ महिला अधिकारी की प्रेरणादायक कहानी।
ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग से आई चर्चा में
मंगलवार की रात भारत ने आतंक के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ हवाई हमला किया। इस कार्रवाई की ब्रीफिंग में जहां विदेश सचिव विक्रम मिस्री मौजूद थे, वहीं दो महिला अधिकारियों की उपस्थिति ने सभी का ध्यान खींचा। इनमें वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की गर्वित अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी थीं।
मात्र 17 वर्ष की उम्र में चुनी सेना की राह
गुजरात की रहने वाली सोफिया कुरैशी का सफर साधारण नहीं, बल्कि बेहद प्रेरणादायक है। बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट होने के बावजूद उन्होंने 17 साल की उम्र में ही सेना की राह चुन ली। 1999 में उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिए भारतीय सेना में कदम रखा और आज वो सिग्नल कॉर्प्स की वरिष्ठ अधिकारी हैं। भारत की संचार प्रणाली को मजबूत बनाना उनके काम का अहम हिस्सा है।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर बनी भारत की नायिका
सिर्फ देश ही नहीं, दुनिया में भी कर्नल सोफिया ने भारत का नाम ऊंचा किया है। पुणे में आयोजित ‘फोर्स 18’ नामक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में वह भारत की 40 सदस्यीय सैन्य टीम का नेतृत्व कर चुकी हैं। खास बात यह रही कि इस आयोजन में वो अकेली महिला अधिकारी थीं जो किसी देश का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। इससे साफ है कि उनकी नेतृत्व क्षमता और सैन्य कौशल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया है।
कर्नल सोफिया कुरैशी सिर्फ एक नाम नहीं एक प्रेरणा है
कर्नल सोफिया सिर्फ एक सेना अधिकारी नहीं, बल्कि देश की बेटियों के लिए एक आदर्श हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया कि किसी भी क्षेत्र में महिलाएं सिर्फ पीछे नहीं, बल्कि सबसे आगे खड़ी हो सकती हैं – खासकर तब जब बात हो देश की सुरक्षा की।
यह भी पढ़ें:
कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका की कॉम्बैट ड्रेस ने बताया, भारत है तैयार!
क्या काम करती है आर्मी की SIGNALS कोर, जिसमें कर्नल की पोस्ट पर तैनात हैं सोफिया कुरैशी
भारतीय विमानों को गिराने का सबूत पूछा.. तो सक बका कर क्या बोल गया ख्वाजा आसिफ़?