कोबरा से आंखें मिलाना पड़ा भारी, बुजुर्ग की आंख पर सांप का हमला, वायरल वीडियो कर देगा हैरान!
किंग कोबरा, यानी दुनिया का सबसे लंबा और खतरनाक जहरीला सांप, जिसका जहर एक बार में 20-40 लोगों को सीधे यमलोक पहुंचा दे, वो भी 18 फीट तक लंबा! अब सोचो, ऐसा सांप सामने फन फैलाए खड़ा हो तो क्या हाल होगा? जाहिर है, धड़कनें थम जाएंगी। लेकिन दुनिया में कुछ जांबाज ऐसे भी हैं, जो इन भयानक सांपों से पंगे लेने में मजे लेते हैं। और ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर नेटवाले हैरान-परेशान हैं।
सॉप से आंखों में आंखें डालने की जुर्रत
इस वायरल वीडियो में सीन कुछ यूं है। एक टेबल पर किंग कोबरा फन फैलाए बैठा है, और सामने एक बुजुर्ग चचा बिंदास अंदाज में उससे टकटकी लगाए गपशप कर रहे हैं। पास में एक दूसरा बंदा खड़ा है, जिसके चेहरे से साफ लग रहा है कि वो मन ही मन सोच रहा है, "चचा, आज तो तुम गए काम से!" वीडियो में चचा कोबरा की आंखों में आंखें डालते हुए धीरे-धीरे अपना चेहरा सांप के करीब ले जाते हैं। लेकिन अगले ही पल जो हुआ, वो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। कोबरा ने फुर्ती से चचा की बाईं आंख पर हमला कर दिया। बस, यहीं वीडियो खत्म। अब ये मत पूछो कि आगे क्या हुआ, क्योंकि वो तो वीडियो देखकर ही दिमाग घूम गया!
नेटवाले बोले- चचा जिंदा हैं या...
ये वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल 17__saber पर शेयर हुआ, जिसे अब तक करीब 4 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन तो मानो हंगामा मचा हुआ है। कोई कह रहा है, "इसे कहते हैं आ बैल मुझे मार!" तो कोई पूछ रहा है, "चचा जिंदा हैं या निकल लिए?" एक यूजर ने तो सीधे लिख दिया, "मौत से आंखें लड़ाने का यही अंजाम होता है!" मतलब, नेटवाले भी इस वीडियो को देखकर कांप गए।
कौन हैं ये 'डॉक्टर कोबरा'?
अब जरा उस शख्स के बारे में जान लो, जो इस वीडियो में कोबरा से पंगा ले रहा था। इनका नाम है अलीशेर यार्मातोव, उज्बेकिस्तान के रहने वाले। लोग इन्हें 'सांपों का सुल्तान' और 'डॉक्टर कोबरा' के नाम से जानते हैं। अलीशेर उज्बेकिस्तान के नेशनल मेडिकल एसोसिएशन के मेंबर हैं और पिछले 20 साल से सांपों के साथ ऐसे ही खेल रहे हैं। और हां, चिंता मत करो, चचा बिल्कुल ठीक हैं! उनका इंस्टाग्राम अकाउंट @doktorkobra_official है, जहां वो अपने डेढ़ लाख फॉलोअर्स के लिए कोबरा के साथ ऐसे खतरनाक वीडियो डालते रहते हैं।
ये भी पढ़ें:जिंदगी की ठोकरें और चिलम का शौक! शख्स का वायरल वीडियो देख लोग बोले- ये है असली जुनून!