नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पोरबंदर एयरपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 महीने के अंदर ये दूसरा हादसा

पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 3 तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस पहले सितंबर में भी हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी।
02:51 PM Jan 05, 2025 IST | Girijansh Gopalan
पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 3 तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस पहले सितंबर में भी हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी।
पोरबंदर में कोस्टगार्ड का ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश।

गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी ने बताया है कि हेलीकॉप्टर क्रैश में तीन लोगों की मौत हुई है और घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य हो चुका है।

ट्रेनिंग के दौरान कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश

गुजरात के पोरबंदर में शनिवार को नियमित प्रशिक्षण के तहत हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी, लेकिन इस दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। भारतीय तटरक्षक अधिकारी ने बताया कि कोस्टगार्ड का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान गुजरात के पोरबंदर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वहीं जमीन से टकराते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी। जिसके बाद सूचना मिलते ही रेस्कयू टीम मौके पर पहुंची थी।

ध्रुव हेलीकॉप्टर में होते हैं दो इंजन

गुजरात के पोरबंदर में शनिवार को नियमित प्रशिक्षण के दौरान जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, वो एएलएच ध्रुव है। ये हेलीकॉप्टर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओर से निर्मित दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है। इसे सेना और बाढ़ जैसी आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था। बता दें कि यह साल 2002 से सेवा में है। देश के बहुत सारे ऑपरेशन में इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है।

रेस्कयू में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला हेलीकॉप्टर

बता दें कि इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल रेस्क्यू काम में सबसे ज्यादा किया जाता है। इतना ही नहीं यह हेलीकॉप्टर खोज और बचाव, परिवहन, एंटी सबमरीन युद्ध सहित कई तरह के मिशनों में सक्षम माना जाता है। इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल सेना समेत कई यूनिट रेसक्यू के लिए करती हैं। इस हेलीकॉप्टर में लगे दो इंजन इसे और मजबूत बनाते हैं।

भारतीय सेना के पास भी है ध्रुव हेलीकॉप्टर

ध्रुव हेलीकॉप्टर इस समय सेना, नौसेना और वायु सेना समेत भारतीय सशस्त्र बलों की अलग-अलग यूनिटों में तैनात है। इतना भी नहीं भारत इस हेलीकॉप्टर को नेपाल, मॉरीशस और मालदीव समेत कई देशों के लिए निर्यात भी करता है। इस हेलीकॉप्टर का डिजाइन इसे विपरीत मौसम में भी कार्य करने के लिए तैयार रखता है। ध्रुव हेलीकॉप्टर भारत की रक्षा और आपातकालीन सेवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण विमान है।

कुछ महीने पहले भी हो चुका है हादसा

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी पोरबंदर तट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। दरअसल 2 सितंबर 2024 को पोरबंदर तट के पास अरब सागर में इंडियन कोस्ट गार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर गिर गया था। हालांकि अच्छी बात ये थी कि इस हादसे के बाद 4 में से एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया था। लेकिन 3 अन्य लोगों को नहीं बचाया जा सका था।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने किया रैपिड रेल में सफर, न्यू अशोक नगर में किया नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन

Tags :
Coast Guard helicopter crashes at Porbandar AirportCoast Guard helicopter crashes at Porbandar Airport in GujaratDhruv helicopter has two enginesrescue operationthis is the second accident in Porbandar within 6 monthsthree people died in the helicopter crashकोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैशगुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट परध्रुव हेलीकॉप्टर के दो इंजनध्रुव हेलीकॉप्टर में होते हैं दो इंजनपोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैशपोरबंदर में 6 महीने के अंदर ये दूसरा हादसारेस्क्यू कार्यहेलीकॉप्टर क्रैश से में तीन लोगों की मौत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article