जयपुर में भयानक हादसा, टैंकर में ब्लास्ट से मचा कोहराम, पांच की मौत
CNG Tanker Blast: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा भयानक हादसा सामने आया है। जयपुर के सबसे व्यस्त भांकरोटा इलाके में एक गैस भरे टैंकर (CNG Tanker Blast) में आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गया। इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है। प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद घायलों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे।
टैंकर में ब्लास्ट से मचा मौत का कोहराम:
बता दें यह घटना शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। जयपुर के अजमेर हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के पास टैंकर की दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। जिसके बाद टैंकर में ब्लास्ट होने से उसकी चपेट में एक पेट्रोल पंप सहित कई दर्जन गाड़ियां आ गई। इस घटना में अब तक पांच लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग आग से झुलस गए।
घायलों से मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा:
बता दें इस घटना के बाद तमाम अधिकारी मंत्री सहित प्रशासन के लोग मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जैसे ही इस इस हादसे की जानकारी सीएम भजनलाल शर्मा को मिली तो वो तुरंत हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों से मिले। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द इस स्थिति को काबू में लाने और बाकि घायलों को तुरंत मेडिकल सुविधा देने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया।
दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास:
बता दें फिलहाल अजमेर हाईवे की स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। एक के बाद एक कई गाड़ियां आग की चपेट में आने से स्थिति पर काबू करने में काफी समय लग रहा है। कई घंटों तक आग ने जयपुर की इस सड़क पर जमकर तांडव मचाया है। फिलहाल दमकल की गाड़ियां इस आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है। सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्री भी इस घटना को लेकर काफी गंभीर नज़र आ रहे है।
यह भी पढ़ें: