नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अयोध्या से गरजे CM योगी, बोले...75 साल बहुत हुए पाकिस्तान, अब उसके अंत का समय आ गया!

अयोध्या में बोले CM योगी आदित्यनाथ, 75 साल जी चुका पाकिस्तान अब अंत की ओर बढ़ रहा है, समय पूरा हो चुका
04:40 PM May 23, 2025 IST | Rajesh Singhal
अयोध्या में बोले CM योगी आदित्यनाथ, 75 साल जी चुका पाकिस्तान अब अंत की ओर बढ़ रहा है, समय पूरा हो चुका

CM Yogi Adityanath:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या दौरे पहुंचे, जहां उन्होंने श्री हनुमत कथा मंडप का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम योगी ने लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ये आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को लेकर डूबेगा। (CM Yogi Adityanath )पाकिस्तान बहुत दिन जी लिया है, अब उसका अंत तय है।

75 साल बहुत जी लिया पाकिस्तान

सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को ले डूबेगा… 75 साल बहुत जी लिया, अब उसके दिन पूरे हो चुके हैं। पाकिस्तान के आतंकियों ने भारत के निर्दोष नागरिकों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर मारा था। इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत करारा जवाब दिया और “26 के बदले 124 आतंकियों को ढेर किया गया।

उसका अंत निकट है...

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह नया भारत है, जो किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन यदि कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान की वैधता पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान का अपना कुछ भी नहीं है। वह एक कृत्रिम देश है और कृत्रिम वस्तुओं का जीवन लंबा नहीं होता... उसका अंत निकट है।

अयोध्या के वैभव पर भी बोले सीएम


सीएम योगी ने अयोध्या के बदलते स्वरूप पर भी प्रकाश डाला और कहा कि 500 वर्षों के बाद रामनगरी का वैभव लौट रहा है। जिस स्थान पर कभी सुविधाओं का अभाव था, आज वह विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन चुका है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए जो संकल्प लिया गया था, वह अब पूर्ण हो रहा है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की सफलता का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तानी वोट बैंक के साथ कांग्रेस का छुपा रिश्ता, निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को याद दिलाया सच!

ट्रंप के नए प्रस्ताव ने बढ़ाई अमेरिका की मुसीबत, 8.3 लाख नौकरियां और बढ़े कर्ज का खतरा!

Tags :
Ayodhya NewsCM Yogi AdityanathCM Yogi LatestCM Yogi Viral VideoIndia-Pakistan tensionPakistan 75 YearsPakistan Time OverYogi Bold StatementYogi on PakistanYogi Speech Ayodhyaअयोध्या भाषणपाकिस्तान का अंतपाकिस्तान की हारपाकिस्तान पर हमलायोगी अयोध्या बयानयोगी आदित्यनाथ न्यूजयोगी का पाकिस्तान पर वारयोगी का बयानयोगी ने ललकाराहिंदुत्व और पाकिस्तान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article