नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

स्मार्टफोन नहीं मिलने पर 10 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, पिता ने भी दी अपनी जान

महाराष्ट्र में 10 वीं के छात्र ने स्मार्टफोन नहीं मिलने पर फांसी लगाकर जान दे दी है। जिसके बाद उसी फंदे से लटककर पिता ने भी जान दे दी है।
10:43 AM Jan 12, 2025 IST | Girijansh Gopalan
महाराष्ट्र में 10 वीं के छात्र ने स्मार्टफोन नहीं मिलने पर फांसी लगाकर जान दे दी है। जिसके बाद उसी फंदे से लटककर पिता ने भी जान दे दी है।
बेटे के फांसी लगाने के बाद पिता ने भी दी अपनी जान।

महाराष्ट्र के नांदेड़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक नांदेड़ के कक्षा 10वीं के एक छात्र ने स्मार्टफोन नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर ली है। इतना ही नहीं बेटे के सुसाइड करने के बाद पिता ने भी उसी रस्सी से लटककर खुद की जान दे दी है। ये खबर सुनकर हर कोई हिल गया है।

स्मार्टफोन नहीं मिलने के कारण लड़के ने किया सुसाइड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिता द्वारा मोबाइल नहीं खरीदने के कारण छात्र ने सुसाइड किया है। पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बीते गुरुवार की सुबह बिलोली तहसील के मिनाकी में खेत में पेड़ से लटके 16 साल के बेटे को देखने के बाद पिता ने भी फांसी लगा ली है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक मृतक ओमकार, तीन भाईयों में सबसे छोटा था और लातूर के उदगीर छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान वो मकर संक्रांति मनाने के लिए घर आया था। उसने पिता से स्मार्टफोन मांगा था, लेकिन पिता द्वारा स्मार्टफोन नहीं खरीदे जाने के कारण उसने सुसाइड किया है। वहीं बेटे का शव देखन के बाद पिता ने भी उसी रस्सी से फांसी लगा ली, जिससे उसके बेटे ने लगाई थी। पिता और बेटे का शव उनके खेत में लटका पाया गया था।

पिता के पास नहीं था स्मार्टफोन के लिए पैसा

परिवार के सदस्यों ने बताया कि मरने वाले लड़के ने अपने पिता से पढ़ाई के उद्देश्य से स्मार्टफोन खरीदकर के लिए कहा था। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसके पिता स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थ थे। वहीं नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक दिलीप मुंडे ने बताया कि लड़के की मां के बयान पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

मां ने बताई पूरी घटना

पुलिस के मुताबिक लड़के की मां ने बताया कि उनका बेटा कुछ समय से सेल फोन मांग रहा था। उनके बेटे ने बीते बुधवार शाम को भी फोन की मांग की थी, लेकिन पिता ने मना कर दिया था। क्योंकि वह खेत और गाड़ी के लिए लिया कर्ज चुका रहे थे। वहीं पिता के मना करने पर लड़का घर से चला गया था और परिवार वालों को लगा कि वह सोने के लिए खेत चला गया होगा। लेकिन अगली सुबह बेटा घर नहीं लौटा तो पिता उसकी तलाश में खेत की तरफ गए थे, जहां उसे मरा देखने के बाद पिता उसके शव को पहले नीचे उतारा, फिर उसी रस्सी से खुद को फांसी लगा ली थी।

ये भी पढ़ें:झारखंड में प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत, 10 वीं की छात्राओं के शर्ट उतरवाकर भेजा घर

Tags :
a class 10 student of Nanded committed suicide after not getting a smartphoneafter committing suicideboy committed suicide after not getting a smartphoneClass 10 student hanged himself after not getting a smartphonecrime scenefather also committed suicide Son and father committed suicide in Nandedfather could not buy a phonefather reached the spotMaharashtrason committed suicidethe father also committed suicide by hanging himself with the same ropeनांदेड़ के कक्षा 10वीं के एक छात्र ने स्मार्टफोन नहीं मिलने पर किया आत्महत्यापिता नहीं खरीद पाया फोनपिता ने भी दी अपनी जान महाराष्ट्र के नांदेड़ में बेटे और पिता ने दी जानबेटे ने दी जानसुसाइड करने के बाद पिता ने भी उसी रस्सी में लटककर खुद की दी जानस्मार्टफोन नहीं मिलने के कारण लड़के ने किया सुसाइडस्मार्टफोन नहीं मिलने पर 10 वीं के छात्र ने लगाई फांसी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article