नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जिंदगी की ठोकरें और चिलम का शौक! शख्स का वायरल वीडियो देख लोग बोले- ये है असली जुनून!

जिंदगी की ठोकरें फिर भी चिलम का जुनून! विकलांग शख्स का वायरल वीडियो देख लोग बोले- ये है असली शौक। मजेदार और इंस्पायरिंग कहानी पढ़ें।
11:03 PM May 18, 2025 IST | Girijansh Gopalan
जिंदगी की ठोकरें फिर भी चिलम का जुनून! विकलांग शख्स का वायरल वीडियो देख लोग बोले- ये है असली शौक। मजेदार और इंस्पायरिंग कहानी पढ़ें।

शौक भी कोई चीज होती है भाई! जिंदगी चाहे जितनी मार दे, कुछ लोग अपने जुनून को नहीं छोड़ते। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शख्स जिंदगी की सारी मुश्किलों को ठेंगा दिखाते हुए चिलम फूंक रहा है। लोग इसे देखकर हैरान हैं और कह रहे हैं, "भाई, ये तो चिलम का दीवाना है!"

एक पैर से चिलम सुलगाने का कमाल

इस वायरल वीडियो में एक विकलांग शख्स दिख रहा है, जिसके दोनों हाथ और एक पैर नहीं हैं। लेकिन इस शख्स का जज्बा देखिए! वो अपने बचे हुए एक पैर की उंगलियों से चिलम पकड़ता है, उसे कंधे पर फंसाता है, और फिर उसी पैर से माचिस जलाकर चिलम सुलगा लेता है। इसके बाद एक जोरदार कश मारता है और धुएं का गुबार छोड़ते हुए चिलम अपने दोस्त को पकड़ा देता है। ये नजारा देखकर लोग दंग रह गए!

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ये हैरान करने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर @dynamiclaughs अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 3 लाख लोगों ने लाइक किया है। कमेंट्स की तो जैसे बाढ़ आ गई है, लोग इस शख्स के जुनून की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ मजे भी ले रहे हैं।

लोगों के रिएक्शन ने मचाया धमाल

वीडियो पर कमेंट्स में लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, "गलत आदमी विकलांग हो गया, वरना ये तो रिकॉर्ड तोड़ देता!" दूसरा बोला, "जिंदगी की लात पड़ी है, लेकिन चिलम का शौक नहीं छूटा!" तीसरे ने मोटिवेशनल अंदाज में कहा, "भाई, ये वीडियो तो इंस्पायरिंग है- मंजिल भूलकर जियो, तभी जिंदगी है!" लोग इस शख्स के जज्बे को देखकर हैरान हैं और इसे मजेदार के साथ-साथ प्रेरणादायक भी बता रहे हैं।

शौक के आगे सब फेल

इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शौक के सामने जिंदगी की मुश्किलें भी हार मान लेती हैं। ये शख्स भले ही विकलांग हो, लेकिन उसका चिलम का जुनून देखकर लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। कोई इसे हंसी-मजाक में ले रहा है, तो कोई इसे जिंदगी का सबक बता रहा है।

डिस्क्लेमर: ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट्स पर आधारित है। हम किसी भी दावे की सत्यता की पुष्टि नहीं करते।

ये भी पढ़ें:Ban on Bangladeshi Import: भारत ने क्यों लगाया बांग्लादेशी इंपोर्ट पर बैन? ये है असली वजह

Tags :
AddictionChilam VideoFunny VideoIndian CultureInstagramMotivationpassionresiliencesocial mediaviral videoइंस्टाग्रामचिलम वीडियोजुनूनप्रेरणाभारतीय संस्कृतिमजेदार वीडियोलचीलापनलतवायरल वीडियोसोशल मीडिया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article