नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चिदंबरम बोले- INDIA गठबंधन बिखर रहा है, कांग्रेस का भविष्य धुंधला… बीजेपी ने कहा- अब जागे?

चिदंबरम ने कांग्रेस के भविष्य को लेकर गहरी चिंता जताई, INDIA गठबंधन कमजोर पड़ता दिख रहा है, BJP ने तीखा तंज मारा
04:49 PM May 16, 2025 IST | Rajesh Singhal
चिदंबरम ने कांग्रेस के भविष्य को लेकर गहरी चिंता जताई, INDIA गठबंधन कमजोर पड़ता दिख रहा है, BJP ने तीखा तंज मारा

Chidambaram Congress future: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के संबंध में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को विपक्षी दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी के ‘करीबी सहयोगी’ भी जानते हैं कि पार्टी का कोई भविष्य नहीं है। (Chidambaram Congress future) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा था कि वह आश्वस्त नहीं हैं कि यह विपक्षी गठबंधन अब भी पूरी तरह एकजुट है।

 विपक्षी अलायंस का भविष्य उज्ज्वल नहीं दिखता

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा था, 'INDIA अलायंस का भविष्य बहुत उज्ज्वल नहीं दिखता है। मृत्युंजय यादव को लगता है कि यह गठबंधन कायम है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता।' इसके आगे उन्होंने कहा था कि इस बारे में तो सलमान खुर्शीद ज्यादा सही जवाब दे सकते हैं क्योंकि वह INDIA ब्लॉक की उस टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने सभी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश की थी। यदि अलायंस अब भी पहले की तरह कायम है तो मुझे खुशी होगी, लेकिन फिलहाल ऐसा लगता नहीं है।"

भविष्य में विपक्ष एकजुट नहीं रहेगा..

चिदंबरम के बयान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि भविष्य में विपक्ष एकजुट नहीं रहेगा। भाजपा बहुत मजबूत संगठन है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी के करीबी सहयोगी भी जानते हैं कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। ्र

वहीं पी चिदंबरम के बयान पर जोगाराम पटेल ने कहा कि इंडी गठबंधन ही नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी खुद अपने अस्तित्व को लेकर जूझ रही है। उन्होंने कहा कि इस बात को कांग्रेस नेता समझ नहीं पा रहे हैं। जोगाराम ने कहा कि चिदंबर के बयान मैंने खुद नहीं सुना, लेकिन जो मुझे पता लगा है कि वह एकदम ठीक कह रहे हैं। कांग्रेस का भी भविष्य अच्छा नहीं दिख रहा है और उनका गठबंधन भी आगे नहीं बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन भारत के सभी क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनता का समर्थन उनके साथ है।

यह भी पढ़ें:

औरंगजेब और राणा सांगा से लेकर सोफिया-व्योमिका तक…अखिलेश की टीम के ‘बयानवीरों’ की जुबान बार-बार क्यों फिसल रही?

अडानी ने तुर्की-चीन को ऐसा तगड़ा झटका दिया, जिससे उनकी नींद उड़ गई, भारत की ताकत साफ दिखा दी!

Tags :
BJP reactionBJP vs congressBJP हमलाChidambaram statementChidambaram बयानcongess leader rahul gandhiCongressCongress futureCongress Political CrisisIndia alliance concernIndia PoliticsINDIA गठबंधनP. ChidambaramRahul Gandhi Controversyकांग्रेस की हालतकांग्रेस संकटगठबंधन की कमजोरीगठबंधन विवादभारतीय राजनीतिराजनीतिक बयानराजनीतिक विवादराजनीतिक हलचलराहुल गांधीसियासत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article