छगन भुजबल की वापसी! OBC के बड़े चेहरे को फिर मंत्री बनाकर महाराष्ट्र में नया सियासी संदेश
Chhagan Bhujbal: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता छगन भुजबल ने राजभवन में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़णवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहे। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कर रही है।
महाराष्ट्र की सियासत में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC ) के सबसे बड़े चेहरों में गिने जाने वाले छगन भुजबल एक बार फिर से मंत्री बन गए हैं। (Chhagan Bhujbal)शपथ से पहले छगन भुजबल ने खुद को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा था...मुझे इस संबंध में जानकारी दी गई है।
नई सरकार में नहीं मिली थी जगह
एनसीपी के सीनियर लीडर छगन भुजबल महायुति की पिछली सरकार में भी मंत्री थे। एनसीपी के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले भुजबल का नई सरकार में भी मंत्री बनना तय माना जा रहा था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में भुजबल को जगह नहीं दी गई। 77 साल के कद्दावर नेता ने इसे लेकर अपनी नाखुशी खुलकर जाहिर की थी और अजित पवार पर भी निशाना साधा था. छगन भुजबल नासिक जिले के येवला विधानसभा सीट से विधायक हैं।
धनंजय मुंडे जगह मिला मंत्री पद
छगन भुजबल को धनंजय मुंडे की जगह देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। यंहा गौर करने वाली बात है कि धनंजय मुंडे ने मार्च महीने में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके पास खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी थी। धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव बीड में हुई एक सरपंच की हत्या के मामले में अपने एक सहयोगी का नाम आने के बाद से ही बढ़ गया था। बीड के सरपंच देशमुख की हत्या के मामले में धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिकी कराड का नाम आया था। आपकों बता दें कि पिछले साल दिसंबर 2024 में मंत्रिमंडल विस्तार में जब मंत्री पद नहीं मिला, तब छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी।
भुजबल ने इसके बाद खुलकर नाराजगी व्यक्त करते हुए दावा किया था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनको मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की वकालत की थी, लेकिन कुछ कारणों से उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया... छगन भुजबल की ये नाराजगी पार्टी के अंदर और बाहर चर्चा का विषय बन गई थी।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को सबक सिखाने को तैयार था भारत, भीख मांगकर रुका युद्ध! सीजफायर की इनसाइड स्टोरी
भारत ने पूछा…अमेरिका आतंकवादी सौंपता है, तो पाकिस्तान हाफिज सईद-लखवी को क्यों नहीं देता?