• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

“वतन के लिए जान हाज़िर…” चंडीगढ़ में सिविल डिफेंस जॉइन करने जुटे नौजवान, रजिस्ट्रेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारें

भारत-पाक तनाव के बीच चंडीगढ़ में सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने युवाओं की भीड़ उमड़ी, टैगोर थिएटर 'वंदे मातरम' नारों से गूंज उठा।
featured-img

जब भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर है और देश को अपने युवाओं की जरूरत है, तो चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया कि भारत माता के लाल अभी जिंदा हैं! सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के लिए हजारों युवाओं ने जिस जोश और देशभक्ति का प्रदर्शन किया, उसने पूरे शहर ही नहीं पूरे देश को गर्व से भर दिया। "वंदे मातरम" और "भारत माता की जय" के नारों से गूंजता चंडीगढ़ आज भारत के युवाओं की देशभक्ति का जीवंत उदाहरण बन गया है।

सुबह से ही उमड़ पड़ी थी युवाओं की भीड़

शनिवार सुबह 10:30 बजे सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में होने वाले सिविल डिफेंस रजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं का आना सुबह से ही शुरू हो गया था। इतनी भारी भीड़ की उम्मीद नहीं थी कि प्रशासन को रजिस्ट्रेशन स्थल बदलकर सेक्टर-17 के तिरंगा पार्क में शिफ्ट करना पड़ा। युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था - कॉलेज स्टूडेंट्स, युवा प्रोफेशनल्स, महिलाएं सभी देश सेवा के इस अवसर को पाने के लिए आतुर नजर आ रहे थे।

"देश के लिए खून का आखिरी कतरा तक बहा देंगे"

स्थानीय निवासी करण चोपड़ा का जोश देखने लायक था जब उन्होंने कहा कि "हम भारत के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं। फॉर्म भर दिए हैं, जो भी हमसे अपेक्षित है, हम करने को तैयार हैं।" ऐसे ही जज्बात सैकड़ों युवाओं के चेहरों पर साफ झलक रहे थे। युवतियों ने भी बराबर की भागीदारी दिखाई और कहा कि देश की सेवा करना उनके लिए सौभाग्य की बात होगी।

प्रशासन भी रह गया हैरान

डिप्टी कमिश्नर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आएं, प्रशिक्षित हों और जरूरत के समय देश सेवा के लिए तैयार रहें। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में युवाओं का उत्साह देखकर प्रशासनिक अधिकारी भी हैरान रह गए। चंडीगढ़ प्रशासन की यह सराहनीय पहल साबित करती है कि आपात स्थिति में नागरिक सहयोग कितना महत्वपूर्ण हो सकता है।

युवा शक्ति है भारत की असली ताकत

आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और चंडीगढ़ के युवाओं ने साबित कर दिया कि जब देश की बात आती है तो यह युवा शक्ति किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार है। ताल-मेल से बड़े से बड़े काम को जल्द से जल्द और बेहतर तरीके से किया जा सकता है। सिविल डिफेंस वॉलंटियर के लिए रजिस्ट्रेशन करने आए युवाओं के जोश और गुस्से को देखकर यही लगता है कि भारत की युवा पीढ़ी देश की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है।

यह भी पढ़ें:

भारत का ऐतिहासिक फैसला: अब हर आतंकी हमला युद्ध की घोषणा माना जाएगा

पाकिस्तान के हथियार बने शोपीस! जानिए कैसे मिसाइल से लेकर ड्रोन तक निकले सिर्फ़ धुआं छोड़ती फुलझड़ियां?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज