नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मौत आई सैर के बहाने… टाइगर फॉल में गिरा विशाल पेड़, दिल्ली के पर्यटक समेत दो की जान गई

चकराता के टाइगर फॉल में बहते पानी संग गिरा भारी पेड़, दिल्ली से आए पर्यटक समेत दो की दर्दनाक मौत
11:06 AM May 27, 2025 IST | Rajesh Singhal
चकराता के टाइगर फॉल में बहते पानी संग गिरा भारी पेड़, दिल्ली से आए पर्यटक समेत दो की दर्दनाक मौत

Chakrata's Tiger Falls: उत्तराखंड के चकराता थाना क्षेत्र में टाइगर फॉल पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि जब यह दुर्घटना हुई, उस समय झरने के पानी में करीब 30-35 लोग नहा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, अचानक झरने के पानी के साथ बड़े पत्थर और पेड़ गिर गए, जिसकी चपेट में आकर दो बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दिल्ली निवासी 58 वर्षीय महिला अल्का, (Chakrata's Tiger Falls)जो अपने परिवार के साथ चकराता घूमने आई थीं, और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

प्रशासन की लापरवाही पर सवाल

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि टाइगर फॉल जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। न तो पेड़ों की नियमित जांच होती है, न ही चेतावनी संकेत लगाए गए हैं।पुलिस ने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी चकराता चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक गीताराम जोशी सेलाकुई में एक कंपनी में कार्य करते थे। वह पत्नी और बेटी के साथ घूमने के लिए चकराता आए थे। अलका आनंद अपनी बेटी और उसके मंगेतर के साथ चकराता घूमने आई थीं। इनके अलावा आसपास नहा रहे तीन अन्य पर्यटकों को पेड़ की टहनियों से खरोंचें आई हैं। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की बात कही जा रही है।

 

यह भी पढ़ें:

ओवैसी का खुलासा कुवैत से…पाकिस्तान ने चीन की फोटो दिखाई और बोला भारत पर जीत, जोकरों की हरकत!

देश में कोरोना फिर फैला, 1000 एक्टिव केस मिले, जानिए कौन सा राज्य चिंता में है सबसे ज्यादा!

Tags :
AccidentChakrata NewsChakrata Tiger FallsChakrata's Tiger FallsDelhi tourist Chakrata deathDelhi tourist deathmonsoon accident UttarakhandTiger Fall death newsTiger Fall newsTiger Fall viral videoTiger Falls tragedytouristtourist accident IndiaUttarakhand accidentUttarakhand breaking newsuttarakhand crime newsUttarakhand Newsuttarakhand policeUttarakhand tourism newsउत्तराखंड सैलानी हादसाचकराता टूरिस्ट डेथटाइगर फॉल पर्यटक मौतटाइगर फॉल हादसापर्यटक हादसापेड़ गिरा दो मरेपेड़ गिरा पर्यटक मरेपेड़ गिरा पानी में बहा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article