नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

लड़कियों का जलवा! सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में 5.94% से पीछे छोड़े लड़के, जानिए पूरी रिपोर्ट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 88.39% स्टूडेंट पास हुए हैं।
03:22 PM May 13, 2025 IST | Rajesh Singhal
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 88.39% स्टूडेंट पास हुए हैं।

CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर घोषित कर दिया है। (CBSE Result 2025)छात्र अपने रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्म तिथि की मदद से लॉगिन कर अपना स्कोर देख सकते हैं।

पास प्रतिशत में सुधार, 88.39% छात्र हुए सफल

इस वर्ष परीक्षा के लिए 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए और 14,96,307 उत्तीर्ण घोषित किए गए। परिणामस्वरूप, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% रहा, जो कि पिछले वर्ष के 87.98% की तुलना में 0.41% अधिक है।

लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर

इस वर्ष सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 में कुल 88.39% विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% था, जिससे लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया।

स्‍कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

रिजल्‍ट घोषित होने के बाद स्‍टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन ये केवल टेंपरेरी है। छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्‍कूल से लेनी होगी। ओरिजिनल मार्कशीट आगे की पढ़ाई और अन्य आधिकारिक कामों के लिए जरूरी होती है। स्कूल आमतौर पर स्‍टूडेंट्स को ओरिजिनल मार्कशीट के बारे में अपडेट कर देते हैं।

पास होने के लिए 33% अंक अनिवार्य

सीबीएसई नियमों के अनुसार, परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में और कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। यह मानदंड हर वर्ष के अनुसार समान रहता है।

DigiLocker से भी उपलब्ध है मार्कशीट

CBSE ने छात्रों और स्कूलों के लिए DigiLocker एप्लीकेशन के जरिए भी परिणाम और डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध कराई है। इसके लिए छात्रों को 6 अंकों का एक्सेस कोड स्कूल से प्राप्त कर DigiLocker में लॉग इन करना होगा।

यह भी पढ़ें:

DGMO मीटिंग में भारत-पाकिस्तान ने मिलकर क्या फैसले लिए… क्या अब बॉर्डर पर बंदूकें शांत रहेंगी या फिर सब दिखावा है?

 

BJP Tiranga Yatra: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी अब बनेगी देशभक्ति का कारवां, आज से पूरे देश में BJP की ‘तिरंगा यात्रा’ होगी शुरू…

Tags :
12वीं रिजल्टBoard Result IndiaCBSE 12th Highlightscbse pass percentageCBSE Result 2025CBSE Topper 2025Class 12 toppereducation newseducation trendExam Results IndiaGirl Students PerformanceGirls Outshine BoysGirls vs BoysMerit List CBSEछात्राओं का दबदबाबोर्ड परीक्षारिजल्ट अपडेटलड़कियों की जीतशिक्षा मंत्रालय.शैक्षणिक खबरें

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article