नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सियासी जंग फिर शुरू! 5 सीटों के उपचुनाव का शंखनाद, चुनाव आयोग ने घोषित किया शेड्यूल!

उपचुनाव का बिगुल बजा, चुनाव आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और बंगाल की सीटों पर तारीखें तय कीं
02:05 PM May 25, 2025 IST | Rajesh Singhal
उपचुनाव का बिगुल बजा, चुनाव आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और बंगाल की सीटों पर तारीखें तय कीं

Byelection Schedule 2025: चुनाव आयोग ने चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का एलान कर दिया है। उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख 19 जून तय की गई है। नतीजे 23 जून को आएंगे। भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है। सभी पांच सीटें इस्तीफे या निधन की वजह से खाली हो गईं थी। जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट शामिल हैं। (Byelection Schedule 2025)ऐसे ही केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं।

25 जून से पहले पूरी की जानी हैं चुनावी प्रक्रिया

चुनाव आयोग के अनुसा जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनके लिए अधिसूचना कल यानी 26 मई को जारी की जाएगी। नामांकन का आखिरी तारीख 2 जून है। नामांकन की जांच 3 जून को की जाएगी। उम्मीदवारों के पास अपने नाम वापस लेने मौका 5 जून तक मिलेगा। इन सीटों पर सभी चुनावी प्रक्रिया 25 जून से पहले पूरी की जानी हैं।

जानिए क्यों कराए जा रहे उपचुनाव?

गुजरात की कादी सीट करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन की वजह से खाली हुई थी। ऐसे ही विसावदर विधानसभा सीट आप विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी। केरल की नीलांबुर सीट पीवी अनवर के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी। पंजाब की लुधियाना विधानसभा सीट पर गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है। पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव इस वजह से कराया जा रहा है, क्योंकि यहां नसीरुद्दीन अहमद का निधान हो गया था।

अरविंद केजरीवाल इस सीट से चुनाव लड़

पंजाब की लुधियाना विधानसभा सीट पर गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिअद ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भाजपा ने अब तक यहां से अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। ये सीट इस वजह से चर्चा में भी रही है क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि पार्टी ने इन दावों को खारिज कर दिया और प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया।

 

यह भी पढ़ें:

‘युद्ध भड़काकर पैसे कमाता है अमेरिका’, वायरल हो रहे वीडियो में बोलते दिख रहे पाकिस्तानी मंत्री ख्वाजा आसिफ, क्या तिलमिला जाएंगे ट्रंप?

जब दुनिया भर में पाकिस्तान की इमेज पर बात करते हुए रो पड़ी थीं सबा कमर, भारत-पाक तनाव के बीच वीडियो वायरल

Tags :
byelection 2025byelection scheduleByelection Schedule 2025Election Commission IndiaGujarat byelectionKerala byelectionPunjab byelectionWest Bengal byelectionइंडिया वोटउपचुनाव 2025केरल उपचुनावगुजरात उपचुनावचुनाव आयोगचुनाव शेड्यूलपंजाब उपचुनावपश्चिम बंगाल उपचुनावभारत चुनावराजनीतिक अपडेटराजनीतिक खबरेंलोकसभा उपचुनावविधानसभा उपचुनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article