Business News: रुपए में दिखी 5 महीने की ऊंचाई, चौंक गया न्यूयॉर्क, दंग रह गया शंघाई
Business News: करेंसी मार्केट मार्केट में रुपए का जलवा लगातार कायम है। भारतीय रुपया बुधवार को 5 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ। खास बात तो ये है कि इस दौरान एशिया की बाकी करेंसी में डॉलर के मुकाबले में काफी गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल के महीने में पाकिस्तान की करेंसी में गिरावट देखने को मिली। जबकि, बीते 5 महीने में पाकिस्तान के रुपए के रुपए में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। वहीं, दूसरी ओर चीन की करेंसी युआन पांच महीने में फ्लैट ही देखने को मिल रही है।
रुपए में बढ़त
आंकड़ों पर बात करें तो बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे बढ़कर 84.58 (अनंतिम) पर पहुंच गया, क्योंकि ट्रेड डील की उम्मीद और एफआईआई के निवेश की वजह से रुपए में इजाफा देखने को मिला। करेंसी ट्रेडर्स ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से कि भारत के साथ टैरिफ वार्ता सकारात्मक दिशा में है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव और घरेलू इक्विटी में सुस्त धारणा ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर करेंसी मार्केट में किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं।
5 महीनों की ऊंचाई पर रुपया
इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया बुधवार को 85.15 पर खुला और डॉलर के मुकाबले इंट्रा-डे हाई 84.47 पर पहुंच गया। रुपए ने अंत में 84.58 (अनंतिम) पर कारोबार किया, जो पिछले बंद स्तर से 38 पैसे की बढ़त दर्शाता है। खास बात तो ये है कि आखिरी बार 29 नवंबर को रुपए को इस लेवल पर देखा गया था। इसका मतलब है कि रुपया डॉलर के मुकाबले में 5 महीने की ऊंचाई पर दिखाई दिया। मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे बढ़कर 84.96 पर बंद हुआ। इस बीच, ट्रंप ने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर भारत के साथ बातचीत “बहुत अच्छी चल रही है”, और उन्हें लगता है कि वाशिंगटन नई दिल्ली के साथ “समझौता” कर लेगा।
ट्रंप ने मंगलवार को मिशिगन में एक रैली के लिए व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए यह टिप्पणी की, जो उनके दूसरे प्रशासन के पहले 100 दिनों का प्रतीक है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत बहुत बढ़िया तरीके से आगे बढ़ रहा है। मुझे लगता है कि हम भारत के साथ एक समझौता करेंगे। “जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) तीन सप्ताह पहले यहां आए थे, और वे एक समझौता करना चाहते हैं। हम देखेंगे कि क्या होता है।” फरवरी के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने व्हाइट हाउस का दौरा किया था।
यह भी पढ़ें:
Gold Rate: अक्षय तृतीया से पहले अचानक सस्ता हुआ सोना, जानें नई कीमत
Gold Price Crash: धमाका नहीं, धड़ाम! सोना लुढ़का ₹3900, जानिए कितना और गिरेगा सोना?
.