नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सरकारी बस में नमाज पढ़ता दिखा कंडक्टर, यात्रियों ने कहा...ये कैसा नियम? जानिए पूरा मामला!

सरकारी बस में ड्यूटी के दौरान कंडक्टर ने पढ़ी नमाज, यात्रियों ने जताया विरोध, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
09:50 AM May 01, 2025 IST | Rajesh Singhal

Bus conductor offers namaz: कर्नाटक में एक बस ड्राइवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि बस ड्राइवर ने नमाज पढ़ने के लिए बस खड़ी कर दी थी। जिसकी वजह से बस में बैठे यात्रियों की यात्रा में देरी हुई। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस में हुई इस घटना के बाद लक-सह-कंडक्टर जांच के दायरे में गए हैं। जानिए क्या है पूरा मामला...

वीडियो वायरल होते ही लोग...

आधिकारिक ड्यूटी के दौरान कोई भी धार्मिक काम करने की मनाही होती है।इसके बावजूद भी कर्नाटक में बस ड्राइवर ने बस रोककर नमाज पढ़ी। इसका वीडियो वायरल होते ही लोग तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वीडियो में वर्दीधारी कर्मचारी बस के अंदर सीट पर नमाज अदा करते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि यात्री बस का इंतजार कर रहे हैं।

मंत्री ने अधिकारी को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की

कर्नाटक सरकार के परिवहन और मुजराई मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने इस मामले में NWKRTC हुबली के मैनेजिंग डायरेक्टर को लेटर भी लिखा है। इस लेटर में उन्होंने लिखा, '29 अप्रैल की शाम को हुबली से हावेरी के बीच चलने वाली बस को रास्ते में रोककर नमाज़ पढ़ने वाले NWKRTC के ड्राइवर-कम-कंडक्टर के बारे में मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है।

सार्वजनिक सेवा में काम करने वाले कर्मचारियों को कुछ नियमों और विनियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होता है। भले ही सभी को किसी भी धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन वे कार्यालय समय को छोड़कर ऐसा कर सकते हैं। बस में यात्रियों के होने के बावजूद बीच रास्ते में बस रोककर नमाज पढ़ना आपत्तिजनक है। उक्त वायरल वीडियो की तत्काल जांच करने और दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है।

 

ये भी पढ़ें:

14 देशों से सटा है चीन का बॉर्डर, जानिए ड्रैगन कैसे करता है अपनी सुरक्षा का इंतजाम?

भारत चार धाम और उत्तराखंड चार धाम यात्रा में है बड़ा अंतर, एक स्थान है दोनों में कॉमन, जानें

Tags :
Bus conductor offers namazbus controversycommuters’ reactionIndian transportKarnataka newsKarnataka news in hindipassengers reactprayer inside buspublic bus prayerpublic transport debatepublic transport prayersocial media controversyViral Incidentviral videoइबादत ऑन ड्यूटीकंडक्टर नमाजकर्नाटक न्यूजनमाज और विवादनामाज वि‍डियोबस कंडक्टरभारतीय कंडक्टरवीडियो वायरलसरकारी बस में नमाज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article