Thursday, July 3, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bus Accident Jabalpur: नागपुर जा रही बस रमनपुर घाटी में पलटी, 3 यात्रियों की मौत

Bus Accident Jabalpur: जबलपुर। जिले के बरगी थाना क्षेत्र के NH30 रमनपुर घाटी में रविवार तड़के गंभीर सड़क हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि, 25 से ज्यादा घायल हुए हैं। घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र...
featured-img

Bus Accident Jabalpur: जबलपुर। जिले के बरगी थाना क्षेत्र के NH30 रमनपुर घाटी में रविवार तड़के गंभीर सड़क हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि, 25 से ज्यादा घायल हुए हैं। घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल हाॅस्पिटल और लखनादौन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबलपुर में 2 यात्रिओं और लखनादौन में एक मुसाफिर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा अयोध्या से नागपुर जा रही एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से हुआ। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि ड्राईवर को झपकी आने से हादसा हुआ। बहरहाल, पुलिस मृतकों की शिनाख्ती सहित अन्य जानकारी जुटा रही है।

नागपुर जा रही यात्री बस रमनपुर घाटी में पलटी

बरगी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक NH30 रमनपुर घाटी में अयोध्या से नागपुर जा रही ‘राम रथ’ नाम की यात्री बस रविवार की अल सुबह ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण हटते ही अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। इसे सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल बरगी पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को बाहर निकलवाया। मौके पर राहत और बचाव कार्य के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बस को मुख्य मार्ग से हटाते हुए घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडीकल हाॅस्पिटल और लखनादौन के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

3 की मौत, 25 घायल 

बरगी पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस चालक को झपकी आ जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गंभीर रूप से घायलों में जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान 2 मुसाफिरों और लखनादौन के अस्पताल में भर्ती एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बस अयोध्या से नागपुर जा रही थी, बस में ज्यादातर मुसाफिर हादसे के बाद गहरे सदमें है और उनका उपचार जारी है, ऐसे में मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई। जबकि, डाॅक्टरों ने कुछ अन्य घायलों की हालत नाजुक बताई है। पुलिस घायलों के परिजनों से संपर्क करने के साथ ही मृतकों की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:

नागपुर को जलाने की साजिश का हुआ पर्दाफाश, जानें कैसे सोशल मीडिया बना मुख्य हथियार?

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज