नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सांड और हाथी का सड़क पर तांडव, वायरल वीडियो देख लोग बोले- ये तो जानलेवा है!

सड़क पर सांड और हाथी ने मचाया तांडव, CCTV में कैद वायरल वीडियो देखकर लोग हैरान! अफरा-तफरी और डर का माहौल, पढ़ें पूरी कहानी।
01:54 PM May 19, 2025 IST | Girijansh Gopalan
सड़क पर सांड और हाथी ने मचाया तांडव, CCTV में कैद वायरल वीडियो देखकर लोग हैरान! अफरा-तफरी और डर का माहौल, पढ़ें पूरी कहानी।

सड़क पर ऐसा हंगामा देखकर तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं! एक सांड और हाथी ने मिलकर सड़क पर ऐसा उत्पात मचाया कि लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। ये डरावना मंजर CCTV में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सांड के पीछे पड़ा हाथी

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक सांड सड़क पर तेजी से भाग रहा है और उसके पीछे-पीछे एक हाथी उसे दौड़ा रहा है। सांड डर के मारे जान बचाने की कोशिश में है, लेकिन हाथी उसे छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहा। दोनों जानवरों ने सड़क पर जमकर हंगामा मचाया। राहगीर और गाड़ी वाले डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। ये नजारा देखकर किसी की भी सांस अटक जाए।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

ये वीडियो सोशल साइट एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 1 लाख लोग देख चुके हैं और 2000 लोगों ने लाइक किया है। लेकिन इस वीडियो की सही जगह और वक्त की जानकारी नहीं मिली है। वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

लोगों ने दिखाई चिंता

वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, "ये तो बॉलीवुड का नया एक्शन सीन है, सांड-हाथी की जोड़ी सुपरहिट!" वहीं, दूसरा यूजर गंभीर हो गया और बोला, "ये मजाक की बात नहीं है, सड़क पर ऐसे जानवरों का होना बड़ा खतरा है। प्रशासन को कुछ करना चाहिए।" तीसरे ने कहा, "भारत में ये आम बात है, बस इस बार कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।"

सड़क पर मची अफरा-तफरी

सड़क पर ये तांडव देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। कोई अपनी जान बचाने के लिए दुकानों की तरफ भागा तो कोई साइकिल छोड़कर दूर खड़ा हो गया। ऐसे हालात में लोग बस अपनी सलामती की दुआ मांग रहे थे। ये वाकया सड़क पर लगे CCTV में कैद हुआ, जिसने अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

डिस्क्लेमर: ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट्स पर आधारित है। हम किसी भी दावे की सत्यता की पुष्टि नहीं करते।

ये भी पढ़ें:जिंदगी की ठोकरें और चिलम का शौक! शख्स का वायरल वीडियो देख लोग बोले- ये है असली जुनून!

Tags :
Animal RampageBullcctv footageelephantIndia StreetsPublic SafetyRoad Chaossocial mediaviral videoX Platformएक्स प्लेटफॉर्मजानवरों का उत्पातबैलभारत की सड़केंवायरल वीडियोसड़क पर अराजकतासार्वजनिक सुरक्षासीसीटीवी फुटेजसोशल मीडियाहाथी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article