सांड और हाथी का सड़क पर तांडव, वायरल वीडियो देख लोग बोले- ये तो जानलेवा है!
सड़क पर ऐसा हंगामा देखकर तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं! एक सांड और हाथी ने मिलकर सड़क पर ऐसा उत्पात मचाया कि लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। ये डरावना मंजर CCTV में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सांड के पीछे पड़ा हाथी
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक सांड सड़क पर तेजी से भाग रहा है और उसके पीछे-पीछे एक हाथी उसे दौड़ा रहा है। सांड डर के मारे जान बचाने की कोशिश में है, लेकिन हाथी उसे छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहा। दोनों जानवरों ने सड़क पर जमकर हंगामा मचाया। राहगीर और गाड़ी वाले डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। ये नजारा देखकर किसी की भी सांस अटक जाए।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
ये वीडियो सोशल साइट एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 1 लाख लोग देख चुके हैं और 2000 लोगों ने लाइक किया है। लेकिन इस वीडियो की सही जगह और वक्त की जानकारी नहीं मिली है। वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
Damn😰
pic.twitter.com/yd8Jbo1wr1— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 17, 2025
लोगों ने दिखाई चिंता
वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, "ये तो बॉलीवुड का नया एक्शन सीन है, सांड-हाथी की जोड़ी सुपरहिट!" वहीं, दूसरा यूजर गंभीर हो गया और बोला, "ये मजाक की बात नहीं है, सड़क पर ऐसे जानवरों का होना बड़ा खतरा है। प्रशासन को कुछ करना चाहिए।" तीसरे ने कहा, "भारत में ये आम बात है, बस इस बार कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।"
सड़क पर मची अफरा-तफरी
सड़क पर ये तांडव देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। कोई अपनी जान बचाने के लिए दुकानों की तरफ भागा तो कोई साइकिल छोड़कर दूर खड़ा हो गया। ऐसे हालात में लोग बस अपनी सलामती की दुआ मांग रहे थे। ये वाकया सड़क पर लगे CCTV में कैद हुआ, जिसने अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
डिस्क्लेमर: ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट्स पर आधारित है। हम किसी भी दावे की सत्यता की पुष्टि नहीं करते।
ये भी पढ़ें:जिंदगी की ठोकरें और चिलम का शौक! शख्स का वायरल वीडियो देख लोग बोले- ये है असली जुनून!
.