• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ब्राजील के इस गांव में धूप से पिघल जाती है स्किन, रात में ही बाहर निकलते हैं लोग

ब्राजील के अरारस गांव में धूप से स्किन पिघलने की अजीब बीमारी! XP नाम की जेनेटिक बीमारी से लोग रात में ही बाहर निकलते हैं। पढ़ें हैरान करने वाली कहानी।
featured-img

ब्राजील के एक गांव में लोग ऐसी अजीब बीमारी से जूझ रहे हैं, जहां धूप में निकलते ही उनकी स्किन पिघलने लगती है। दिन में बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते, बस रात का इंतजार करते हैं। आइए, आपको बताते हैं इस हैरान करने वाली कहानी के बारे में।

खूबसूरत स्किन का सपना, लेकिन यहां उल्टा हाल

हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन चमकती रहे, खूबसूरत दिखे। लोग इसके लिए अच्छा खाना खाते हैं, तरह-तरह के फेस पैक और थेरेपी लेते हैं। लेकिन ब्राजील के एक गांव में लोग खूबसूरती के लिए नहीं, बल्कि अपनी स्किन बचाने की जंग लड़ रहे हैं। वहां धूप में निकलते ही स्किन पिघलने लगती है, और चेहरा ऐसा हो जाता है कि देखने वाला डर जाए।

अरारस गांव की अनोखी बीमारी

ब्राजील के साओ पाउलो के पास अरारस नाम का एक गांव है, जहां लोग एक अजीब बीमारी से परेशान हैं। इस गांव में ज्यादातर लोग खेती-बाड़ी करते हैं, यानी धूप में काम करना उनकी मजबूरी है। लेकिन धूप में निकलते ही उनकी स्किन पिघलने लगती है। इसकी वजह है एक जेनेटिक बीमारी, जिसे एक्सोडेरमा पिगमेंटोसम (XP) कहते हैं। इस बीमारी से ग्रसित लोग सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों को बर्दाश्त नहीं कर पाते।

धूप में निकलने की सजा

XP की वजह से इस गांव के दर्जनों लोग पीड़ित हैं। अगर ये लोग दिन में बाहर निकलें, तो उनकी स्किन पर सूरज की किरणें ऐसा असर करती हैं कि चेहरा झुलस जाता है। एक बार स्किन पिघल जाए, तो वो दोबारा ठीक नहीं होती। धीरे-धीरे ये बीमारी स्किन कैंसर का रूप भी ले सकती है। यही वजह है कि गांव के लोग रात में ही बाहर निकलते हैं, क्योंकि धूप उनके लिए जानलेवा है।

क्यों है इतनी दिक्कत?

जानकारों का कहना है कि ये बीमारी जेनेटिक है। अरारस गांव को कुछ ही परिवारों ने बसाया था, और उनमें से कई इस बीमारी के जीन के वाहक थे। चूंकि गांव में आपस में शादियां हुईं, तो ये बीमारी पीढ़ी-दर-पीढ़ी फैलती गई। अब हालत ये है कि गांव के करीब 800 लोगों में से 20 से ज्यादा लोग XP से पीड़ित हैं। यानी हर 40वां शख्स इस बीमारी की चपेट में है, जो दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में बहुत ज्यादा है।

जिंदगी की जंग

इस बीमारी से पीड़ित लोग न सिर्फ स्किन की समस्या से जूझते हैं, बल्कि कुछ को बहरापन, मांसपेशियों में अकड़न या दिमागी कमजोरी जैसी दिक्कतें भी होती हैं। गांव के लोग खेती पर निर्भर हैं, लेकिन धूप से बचने के लिए उन्हें रात में काम करना पड़ता है। कई लोग, जैसे 38 साल के जल्मा एंटोनियो जार्डिम, अब खेती नहीं कर पाते। वो सरकारी पेंशन और एक छोटी सी आइसक्रीम की दुकान से गुजारा करते हैं।

ये खबर कहां से?

ये सारी जानकारी सोशल मीडिया और न्यूज़ स्रोतों पर आधारित है। हम किसी दावे की पुष्टि नहीं करते, लेकिन अरारस गांव की ये कहानी वाकई हैरान करने वाली है। लोग इसे 'पिघलने वाला गांव' कहते हैं, और इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।

ये भी पढ़ें:ड्रोन से ट्रेन की धुलाई! कामाख्या स्टेशन का वीडियो वायरल, लोग बोले- टेक्नोलॉजी है भाई

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज