Friday, July 25, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रिपब्लिक डे परेड देखने के लिए 2 जनवरी से कर सकेंगे टिकट बुक, जानें क्या है बुकिंग प्रक्रिया

गणतंत्र दिवस नजदीक है, और अगर आप इस खास मौके पर होने वाली परेड को देखना चाहते हैं, तो आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
featured-img

republic day parade 2025 tickets: अगर आप दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट देखना चाहते हैं, तो इसके लिए टिकट 2 जनवरी 2025 से मिलना शुरू हो जाएंगे। 26 जनवरी 2025 की गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए टिकट की कीमत 20 रुपए और 100 रुपए रखी गई है। खास बात ये है कि अब आप घर बैठे मोबाइल से वेबसाइट पर जाकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

गणतंत्र दिवस, यानी 26 जनवरी को हर साल भारत की राजधानी दिल्ली में एक बड़ी परेड होती है। यह परेड हमारे देश की सैन्य ताकत, सांस्कृतिक धरोहर और एकता को दिखाती है। इसमें भारतीय सेना की अलग-अलग शाखाओं, पुलिस बलों, स्कूली बच्चों और सांस्कृतिक दलों के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां भी शामिल होती हैं।

टिकट बुकिंग की प्रक्रिया

अगर आप पूरे देश की अलग-अलग झांकियां एक साथ देखना चाहते हैं, तो कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड जरूर देखें। इसके लिए आप रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। आप इस लिंक https://aamantran.mod.gov.in/login पर क्लिक करके सीधे अपने मोबाइल से लॉगिन कर सकते हैं। लिंक खोलने के बाद, "Book your ticket here" वाले हरे बटन पर क्लिक करें। फिर अपना मोबाइल नंबर और वहां दिए गए कोड को भरें। इसके बाद, OTP का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और आपके फोन पर जो OTP आए, उसे भरकर बाकी की प्रक्रिया पूरी करें।

'Aamantran' ऐप के जरिये भी कर सकते हैं बुकिंग 

गणतंत्र दिवस परेड के टिकट अब मोबाइल ऐप के जरिए भी बुक किए जा सकते हैं। इसके लिए आप 'Aamantran' ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, और वेबसाइट पर दिए गए QR कोड से मदद ले सकते हैं।

अगर आप ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं, तो 2 से 5 जनवरी के बीच सेना भवन के गेट नंबर-2 से टिकट खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, शास्त्री भवन के गेट नंबर-3, जंतर-मंतर के मुख्य गेट, प्रगति मैदान के गेट नंबर-1 और राजीव चौक के गेट नंबर-7 और 8 से भी परेड के टिकट उपलब्ध होंगे। गणतंत्र दिवस समारोह 2025 से जुड़ी और जानकारी के लिए आप rashtraparv.mod.gov.in/ वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़े:

ट्रेंडिंग खबरें

Katarniya Ghat: रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट है कतर्नियाघाट, यहां दिखेंगे डोल्फिन से लेकर बंगाल टाइगर तक

Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में आपके ऑउटफिट का ये सेन्स लोगों के उड़ा देगा होश

Destination wedding: भारत में ये 5 जगहें शादी के लिए हैं पहली पसंद

जस्टिस वर्मा के खिलाफ आज आ सकता है महाभियोग! लोकसभा में पेश होगा प्रस्ताव- सूत्र

Dehydration Symptoms: शरीर में ये लक्षण पानी की कमी के हैं संकेत, भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज