Saturday, July 5, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अक्षय-माधवन और अनन्या की 'केसरी चैप्टर 2' ने जीता सेलेब्स का दिल, विक्की कौशल व उर्मिला बोले- 'मिस न करें'

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के रिलीज होते ही सेलेब्स ने इस पर अपने रिव्यू दिए हैं। आइए आपको बताते हैं।
featured-img

अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म जलियांवाला बाग नरसंहार पर बनाई गई है, जो अपने आप में एक झकझोर देने वाला विषय है। ऐसे में सेलेब्स के लिए फिल्ममेकर्स ने अलग से स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए थे। अब, विक्की कौशल से लेकर उर्मिला मातोंडकर तक ने फिल्म की खूब तारीफ की है।

बालीवुड सेलेब्स ने 'केसरी चैप्टर 2' पर दिया रिव्यू

विक्की कौशल और उर्मिला मातोंडकर से लेकर फिल्म निर्माता राज मेहता और फराह खान तक, मशहूर हस्तियों ने इंस्टाग्राम पर 'केसरी चैप्टर 2' की तारीफ की है। फिल्म निर्माता राज मेहता ने 'केसरी चैप्टर 2' को एक शानदार फिल्म कहा और लिखा, "एक ऐसी फिल्म जो कई मौकों पर रोंगटे खड़े कर देती है और एक साम्राज्य के खिलाफ एक आदमी के रुख से आपको विस्मय में छोड़ देती है! और उस आदमी को चित्रित करने के लिए अक्षय कुमार सर से बेहतर कौन हो सकता है! जोरदार और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस। अद्भुत अभिनेता मैडी और बेहतरीन अनन्या पांडे द्वारा शानदार समर्थन!! ऐसी शानदार कहानियों को दिखाने के लिए करण जौहर को धन्यवाद! करण सिंह त्यागी बिल्कुल ऐसे ही हैं! फिल्मों में आपका स्वागत है भाई! आपने शानदार शुरुआत की है और आप इसके हकदार भी हैं। आपका जुनून और दृढ़ता हर फ्रेम में झलकती है! सलाम। फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को बहुत-बहुत बधाई और सलाम!! संगीत और स्कोर भी काफी अच्छा है। ऑडियो मास्टरपीस को देखते हुए हमेशा भरोसेमंद AZEEMDAYANI!"

विक्की कौशल और उर्मिला मातोंडकर बोले, 'इसे मिस न करें'

विक्की कौशल ने भी अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की एक्टिंग की काफी तारीफ की। उन्होंने लिखा, "एक अनकही कहानी जिसे इतनी हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ बताया गया है! यह करण सिंह त्यागी की एक बेहतरीन निर्देशन वाली पहली फिल्म है। हमारे इतिहास के इस महत्वपूर्ण चैप्टर को सेल्युलाइड (स्क्रीन) पर लाने के लिए करण जौहर और सभी मेकर्स को बधाई। अक्षय कुमार, माधवन और अनन्या मैजिकल। मिस न करें!!!" वहीं, उर्मिला मातोंडकर ने अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन के प्रदर्शन की प्रशंसा की और लिखा, "शानदार। अवश्य देखें!!! ब्रावो अक्षय कुमार, माधवन, अनन्या, करण जौहर।''

'केसरी चैप्टर 2' के बारे में

'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियांवाला बाग़' की बात करें, तो यह एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। फ़िल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग़ हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ़ लड़ाई लड़ी थी, आर. माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं और अनन्या पांडे दिलरीत गिल के किरदार में हैं।

इसमें रेजिना कैसेंड्रा, साइमन पैस्ले डे, एलेक्स ओ'नेल और अन्य एक्टर्स भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ें:

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज