• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मोटा, पतला या काला कहने की सजा क्या? जान लो भारत का कानून

बॉडी शेमिंग करना अपराध है! भारतीय कानून में मोटा, पतला या काला कहने की सजा क्या है? धारा 499, 500, 504 और संविधान के नियम जानें। शिकायत कैसे करें, पढ़ें!
featured-img

हमारे आसपास अक्सर लोग बिना सोचे-समझे किसी को मोटा, पतला या काला कहकर मजाक उड़ा देते हैं। लेकिन रुकिए, ये कोई छोटी-मोटी बात नहीं है। ये न सिर्फ इंसानियत के खिलाफ है, बल्कि भारतीय कानून में भी इसके लिए सजा का प्रावधान है। आइए, आपको बताते हैं कि बॉडी शेमिंग यानी किसी की शारीरिक बनावट का मजाक उड़ाने पर क्या कहता है हमारा कानून और इसके लिए कितनी सजा हो सकती है।

क्यों है ये गलत?

पहली बात, किसी को मोटा, पतला या काला कहना उनके दिल को चोट पहुंचाता है। ये मजाक किसी का कॉन्फिडेंस तोड़ सकता है, खासकर बच्चों और टीनएजर्स पर इसका बुरा असर पड़ता है। कई बार तो ये डिप्रेशन जैसी मानसिक परेशानियों का कारण बन जाता है। यानी, भाई, ये सिर्फ शब्द नहीं, किसी की जिंदगी पर भारी पड़ सकते हैं।

कानून क्या कहता है?

भारत का संविधान हर इंसान को इज्जत के साथ जीने का हक देता है, ये बात अनुच्छेद 21 में साफ लिखी है। अगर कोई आपकी इज्जत को ठेस पहुंचाता है, तो वो गलत है।

अब कानून की बात करें:

धारा 499 (IPC): अगर कोई पब्लिकली आपके बारे में ऐसी बात कहता है, जिससे आपकी इमेज खराब हो, तो ये मानहानि का मामला बनता है। इसमें 2 साल तक की जेल या जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं।
धारा 500 (IPC): मानहानि के मामले में सजा देने का सीधा प्रावधान है। इसमें भी 2 साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
धारा 504 (IPC): अगर कोई जानबूझकर आपको अपमानित करता है, जिससे आप गुस्से में हिंसक हो जाएं, तो इसमें 1 साल तक की सजा, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
तो दोस्तों, कानून में साफ है कि किसी की बॉडी का मजाक उड़ाना कोई मजाक नहीं।

समाज का रोल क्या है?

कानून तो अपनी जगह है, लेकिन असली बदलाव हमारी सोच से आएगा। किसी की शक्ल-सूरत का मजाक उड़ाने की बजाय हमें ये समझना चाहिए कि हर इंसान अपने आप में खास है। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, स्कूल-कॉलेज में बुलिंग या ऑफिस में बॉडी शेमिंग, ये सब हमारी इंसानियत को कमजोर करता है। अगर हम संवेदनशील समाज चाहते हैं, तो शुरुआत अपने घर से करनी होगी।

अगर आपके साथ हो तो क्या करें?

अगर कोई आपको बॉडी शेमिंग का शिकार बनाए, तो सबसे पहले अपने परिवार या दोस्तों को बताएं। अगर मामला बड़ा हो, तो बिना डरे पुलिस में शिकायत करें। कई बार एक छोटी सी शिकायत बड़ा बदलाव ला सकती है। साथ ही, अगर आप अपने आसपास ऐसी हरकत देखें, तो चुप मत रहें। आवाज उठाएं, क्योंकि चुप्पी से गलत को बढ़ावा मिलता है।

ये भी पढ़ें:इजरायल ने कब-कब बटोरी भारत की मदद, पाकिस्तान से जंग में दिए थे ये खतरनाक हथियार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज