Action on Pakistan: अब पाकिस्तान की खैर नहीं, एक्शन का ब्लूप्रिंट हुआ तैयार!
Blueprint Ready for Action on Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार और भारतीय सेना की सख्त रुख से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच, भारत की ओर से पाकिस्तान पर एक्शन की बड़ी तैयारी चल रही है। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा सचिव राजेश कुमार के साथ अहम बैठक की है। इस अहम बैठक में भारतीय वायुसेना के सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस अहम बैठक में पाकिस्तान पर एक्शन का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है।
पाकिस्तान पर एक्शन का ब्लूप्रिंट तैयार!
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत जवाबी कार्रवाई को लेकर पूरी तरह से एक्शन में है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान पर हमले को लेकर भारत ने ब्लू प्रिंट (Blueprint Ready for Action on Pakistan) तैयार कर लिया है। इस बीच भारत के मिसाइल परीक्षण, अरब सागर में युद्धाभ्यास और जंगी जहाजों की तैनाती से पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। अब पाकिस्तान इतना घबरा गया है कि बॉर्डर पर रहने वाले अपने लोगों से 2 महीने तक राशन इकट्ठा करने को कहा है। बॉर्डर पर होटल खाली कर दिए गए हैं, उसमें पाकिस्तानी फौज रह है। भारत के एक्शन से घबराकर पाकिस्तानी फौज और पाकिस्तानी नेता बेतुका बयानबाजी कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री भारतीय सेना को पहले ही दे चुके हैं खुली छूट
पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ एक से बढ़कर एक सख्त कदम उठा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी पहले ही भारतीय सेना को खुली छूट दे चुके हैं, ताकि सेना अपने हिसाब से टाइम और टारगेट तय करके जवाबी कार्रवाई (Pahalgam Terror Attack) कर सके। प्रधानमंत्री से खुली छूट मिलने के बाद से ही LoC पर तैनात बीएसएफ पाकिस्तान की ओर से की जा रही सीजफायर का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, लेकिन उसे बॉर्डर पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से मुंह की खानी पड़ रही है।
#WATCH | Pahalgam, J&K | PDP chief Mehbooba Mufti says, "... The incident on 22 April was a shock for the people of Pahalgam. The Kashmiris risked their lives for the tourists. The Kashmiris have shown that they are with the country in this pain...You (Union Home Minister) should… pic.twitter.com/ZpKjzumO5z
— ANI (@ANI) May 5, 2025
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर महबूबा मुफ्ती की सरकार से मांग
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "22 अप्रैल की घटना पहलगाम के लोगों के लिए एक सदमा थी। कश्मीरियों ने पर्यटकों के लिए अपनी जान जोखिम में डाली। कश्मीरियों ने दिखा दिया है कि वे इस दर्द में देश के साथ हैं। आपको (केंद्रीय गृह मंत्री) उन (आतंकवादियों) के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने ऐसा किया। लेकिन आज, पहलगाम में 100 लोगों सहित कई कश्मीरियों को हिरासत में लिया गया है। मैं गृह मंत्री से अपील करती हूं कि यह उचित नहीं है। चूंकि पर्यटक यहां आते हैं, इसलिए आज सभी पर्यटन स्थल बंद हैं। वहां (पर्यटक स्थलों पर) सुरक्षा बलों को तैनात किया जाना चाहिए। मैं सरकार से अपील करती हूं कि पर्यटकों को घोड़े उपलब्ध कराने वालों को वित्तीय सहायता दी जाए और होटल और टैक्सी ऑपरेटरों द्वारा लिए गए ऋणों को इस वर्ष के लिए ब्याज मुक्त किया जाए।"
भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर बंद कमरे में बैठक करेगी UNSC
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव में आए पाकिस्तान ने अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से भारत के साथ तनाव पर बैठक करने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अब 5 मई को स्थिति पर बंद कमरे में विचार-विमर्श करेगी। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 23 अप्रैल को एक बयान में पहलगाम हमले की निंदा की थी। "सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने पीड़ितों के परिवारों, भारत सरकार और नेपाल सरकार के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की।"
ये भी पढ़ें: Terrorist in Poonch: पुंछ में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्री में IED समेत अन्य सामग्री बरामद
ये भी पढ़ें: Rajnath Nath Singh: देश पर आंख उठाने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, पीएम की कार्यशैली से सभी परिचित - राजनाथ सिंह
.