नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

महाराष्ट्र में BJP का होगा सीएम, बनेंगे दो डिप्टी सीएम… सरकार गठन का फॉर्मूला आया सामने

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सस्पेंस खत्म होता दिख रहा है। बीजेपी का सीएम होने की संभावना है, और एनडीए की बैठक में फाइनल फैसला होने की उम्मीद है।
08:08 PM Nov 27, 2024 IST | Girijansh Gopalan
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की जीत के बाद से ही सरकार गठन और सीएम पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन बुधवार को कार्यवाहक सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के मीडिया से बातचीत करने के बाद से सरकार गठन को लेकर स्थिति साफ होती दिख रही है। सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र में बीजेपी का सीएम होगा और ⁠मौजूदा व्यवस्था बनी रहेगी यानि एक सीएम और दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला लागू होगा।

एनडीए की होगी बैठक

जानकारी के मुताबिक ⁠गुरुवार शाम दिल्ली में महाराष्ट्र एनडीए की बैठक होगी। इस बैठक में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम पर फाइनल मुहर लग जाएगी। बता दें कि वर्तमान में शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे एनडीए सरकार के सीएम हैं, जबकि बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री हैं। लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में महायुति ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है, जिसमें बीजेपी सबसे अधिक सीटों पर जीत हासिल की है। यही कारण है कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि राज्य में बीजेपी का मुख्यमंत्री होना चाहिए, वहीं इसे लेकर एकनाथ शिंदे और अजित पवार में सहमति बन गई है।

पीएम मोदी का फैसला मानेंगे सीएम शिंदे

बता दें कि एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साफ कर दिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे, उन्हें मंजूर होगा. वह अगले मुख्यमंत्री के नाम पर भाजपा नेतृत्व के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करेंगे और इस प्रक्रिया में बाधा नहीं बनेंगे। वहीं इस बीच शिंदे खेमे के सांसद धैर्यशील संभाजीराव माने ने बुधवार को संसद में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सभी सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम पद को लेकर कोई विवाद नहीं है।

पीएम मोदी का फैसला होगा स्वीकार्य

अमित शाह से मुलाकात करने वाले शिवसेना नेता ने कहा कि सीएम पद पर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बुधवार को संसद में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि उन्होंने सिर्फ उनका अभिवादन किया, उन्होंने कहा कि सीएम पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री मोदी (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर) जो भी फैसला लेंगे, वह हमें स्वीकार्य होगा।

Tags :
Acting CMAmit ShahbjpCMCM postDevendra FadnavisGovernment FormationHome MinisterMaharashtraMaharashtra Assembly ElectionsMahayuti alliancePM ModiShiv Sena Leader Eknath ShindeSuspenseTwo Deputy CMsअमित शाहकार्यवाहक सीएमगृह मंत्रीदेवेंद्र फडणवीसदो डिप्टी सीएमपीएम मोदीबीजेपीमहायुति गठबंधनमहाराष्ट्रमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावशिवसेना नेता एकनाथ शिंदेसरकार गठनसस्पेंससीएमसीएम पद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article