Wednesday, July 23, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कौन संभालेगा बीजेपी की कमान? इस तारीख को होगा ऐलान, दो नामों पर सियासी संग्राम तेज

भारतीय जनता पार्टी (BJP) में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल..
featured-img

 BJP New President: भारतीय जनता पार्टी (BJP) में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 2023 में समाप्त हो चुका था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर इसे बढ़ा दिया गया था। अब जब चुनाव बीत चुके हैं और पार्टी भविष्य की रणनीति तैयार कर रही है, ऐसे में नए अध्यक्ष की घोषणा कभी भी हो सकती है। बीजेपी के अंदर संघठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया तेज हो चुकी है।

पार्टी प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव भी करा रही है, जहां कुछ राज्यों में अध्यक्ष नियुक्त हो चुके हैं और कई राज्यों में यह प्रक्रिया अभी जारी है। ( (BJP New President) इस बीच, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए भी दो प्रमुख नामों पर चर्चा जोरों पर है। ऐसे में अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बीजेपी की कमान किसके हाथ में जाएगी और यह ऐलान कब और कैसे होगा?

बीजेपी के नए अध्यक्ष की घोषणा कब होगी?

बीजेपी के नए अध्यक्ष की घोषणा को लेकर 4 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच संभावनाएं जताई जा रही हैं। यह फैसला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पार्टी की नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक 18-20 अप्रैल के बीच बेंगलुरु में आयोजित होनी है। माना जा रहा है कि इस बैठक से पहले ही नए अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है, जिससे पार्टी को आगामी चुनावों के लिए संगठित किया जा सके।

कौन हैं प्रमुख दावेदार?

बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए कई बड़े नाम चर्चा में हैं, जिनमें मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान और शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं। हालांकि, निर्मला सीतारमण और भूपेंद्र यादव के नामों पर चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। पार्टी की रणनीति और भविष्य को देखते हुए, इन दोनों नेताओं की दावेदारी को सबसे मजबूत माना जा रहा है।

निर्मला सीतारमण की दावेदारी क्यों मजबूत?

निर्मला सीतारमण इस समय केंद्रीय वित्त मंत्री के पद पर हैं और उन्हें मोदी सरकार का भरोसेमंद चेहरा माना जाता है। 2014 से अब तक उन्होंने रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। बीजेपी ने अब तक किसी महिला को राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनाया है, ऐसे में पार्टी पहली महिला अध्यक्ष के रूप में निर्मला सीतारमण को मौका दे सकती है। इसके अलावा, वह दक्षिण भारत से आती हैं, जिससे बीजेपी को दक्षिण राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने में फायदा मिल सकता है।

भूपेंद्र यादव की संगठन में मजबूत पकड़

भूपेंद्र यादव इस समय केंद्रीय मंत्री हैं और उन्हें पार्टी संगठन में गहरी पकड़ रखने वाला नेता माना जाता है। वह ओबीसी समुदाय से आते हैं, जिससे पार्टी को जातीय समीकरण साधने में फायदा मिल सकता है। इसके अलावा, वे मोदी और शाह के करीबी माने जाते हैं और कई राज्यों में पार्टी प्रभारी के तौर पर बेहतरीन काम कर चुके हैं। यही कारण है कि उनकी दावेदारी भी बेहद मजबूत नजर आ रही है।

बीजेपी के लिए नया अध्यक्ष क्यों अहम?

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों और 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में पार्टी के लिए एक ऐसा अध्यक्ष चुनना जरूरी होगा, जो संगठन को मज़बूती से आगे बढ़ा सके। देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी की कमान निर्मला सीतारमण को मिलती है या भूपेंद्र यादव को, या फिर कोई और नाम सबको चौंका सकता है।

यह भी पढ़ें:

भारतीय राजनीति में विदेशी नागरिक? राहुल गांधी पर उठे सवाल, हाईकोर्ट में होगी सुनवाई!

 बड़ी खोज! भारत के इस राज्य में मिला अब तक का सबसे बड़ा सोने का भंडार, जानिए पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग खबरें

जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? चुनाव आयोग हुआ एक्टिव?

संसद मानसून सत्र : आज पेश हो सकता है स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल! केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख भाई मांडविया पेश करेंगे बिल!

रोज़ाना पनीर खाना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक , जानिए एक्सपर्ट की राय

मानसून के मौसम में ये 5 जगहें किसी जन्नत से नहीं है कम, घूमने का जरूर बनाए प्लान

भारत में नदी क्रूज पर्यटन में वृद्धि, 2027 तक 51 नए सर्किट की योजना

Festivals In August: रक्षाबंधन से लेकर हरतालिका तीज तक, देखें अगस्त के व्रत-त्योहारों की लिस्ट

सावन महीने में इस दिन है नाग पंचमी, जानिए क्यों और कैसे करें नागों की पूजा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज