नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

BJP आईटी सेल प्रमुख ने कहा- पाक की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से फिर सवाल पूछा है. आइए जानते हैं पूरा मामला।
06:00 PM May 19, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से फिर सवाल पूछा है. आइए जानते हैं पूरा मामला।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से फिर सवाल पूछा है. उन्होंने पाकिस्तान को हमले की सूचना पहले दिए जाने को लेकर कहा है कि यह कोई चूक नहीं थी, बल्कि यह एक अपराध था. और देश को सच्चाई जानने का हक है.राहुल गांधी के इस सवाल पर बीजेपी ने उन पर हमला बोला है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी की चतुराई महज संयोग नहीं है, बल्कि भयावह है. उन्होंने राहुल पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है.

अमित मालवीय ने क्या कहा है

मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, '' भारत के फायदे और नेता विपक्ष के नीयत का भंडाफोड़ करने के लिए मैं डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई का 11 मई का बयान फिर से पोस्ट कर रहा हूं. '' उन्होंने लिखा है, ''हालांकि हमने ऑपरेशन सिंदूर के तत्काल बाद अपने समकक्ष से संपर्क कर आतंक के केंद्रों पर हमला करने की अपनी बाध्यता के बारे में बताने का प्रयास किया था, लेकिन हमारे इस अनुरोध को यह कहते हुए खारिज कर दिया गया था कि एक अपरिहार्य कठोर प्रतिक्रिया जल्द ही होगी.हम निश्चित रूप से तैयार थे…''

होने लगा बवाल

उन्होंने लिखा है,''मैं दोहराता हूं, यह बिल्कुल विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर के बयान से मेल खाता है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण के दौरान पाकिस्तान को चेतावनी जारी की थी. अब इसे जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है जैसे कि चेतावनी ऑपरेशन शुरू होने से पहले दी गई थी.'' बीजेपी आईटी सेल प्रमुख ने लिखा है, ''राहुल गांधी को तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने से बचना चाहिए.भारत जानता है कि कौन सच बोल रहा है.''

यह भी पढ़ें:

PAK की नापाक नजर पहुंची थी स्वर्ण मंदिर तक, जवाब में भारतीय सेना ने तान दिया आसमान में सुरक्षा का 'लोहा जाल'…

‘टॉक्सिक ऑफिस, मैनेजर का प्रेशर…’ इंजीनियर निखिल सोमवंशी की झील में मिली लाश ने छोड़े कई सवाल, आखिर क्यों थम गई एक होनहार ज़िंदगी?

Tags :
Amit MalviyabjpDGMOIndia attack on PakistanLieutenant General Rajiv Ghairahul gandhiSuccess of Operation Sindoorनई दिल्ली

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article