नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

स्टंट करना लड़कों को पड़ा भारी, एक गलती से बीच सड़क पर फैल गए स्टंटबाज, वीडियो वायरल

रील बनाने के चक्कर में दो लड़के बाइक स्टंट करते-करते सड़क पर धड़ाम! बिना हेलमेट, बिना प्रैक्टिस के स्टंट का वायरल वीडियो देखें, लोग बोले- ये क्या तमाशा है!
12:51 AM May 02, 2025 IST | Girijansh Gopalan

आजकल का यूथ रील्स और वायरल होने के चक्कर में कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। कोई अपनी जान जोखिम में डाल रहा है, तो कोई सड़क पर स्टंटबाजी दिखा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें दो लड़के स्पोर्ट्स बाइक पर स्टंट करते-करते धड़ाम से सड़क पर गिर पड़े। वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

स्टंट का शौक, बिना हेलमेट के तमाशा

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक लड़का अपनी बाइक को सड़क पर लहराते हुए स्टंट मार रहा है। पीछे उसका दोस्त बैठा है, और दूसरा दोस्त दूसरी बाइक पर इनका पीछा करते हुए वीडियो बना रहा है। मजेदार बात ये कि इनमें से किसी ने हेलमेट तक नहीं पहना। बस, बाइक लहराने का जोश और रील बनाने का जुनून। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब पीछे वाला बंदा ब्रेक लगाता है, बैलेंस बिगड़ता है, और दोनों दोस्त सड़क पर औंधे मुंह गिर पड़ते हैं। पूरा सीन कैमरे में कैद हो गया, और अब ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।

प्रैक्टिस के बिना स्टंट, बन गया मजाक

अब स्टंट करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। इसके लिए ढेर सारी प्रैक्टिस चाहिए, ताकि लोग देखकर वाह-वाह करें। लेकिन आजकल फिल्मी क्रेज ऐसा है कि लोग बिना सोचे-समझे कहीं भी स्टंट शुरू कर देते हैं। इस वीडियो में भी यही हुआ। बिना तैयारी, बिना हेलमेट, और बिना दिमाग लगाए स्टंटबाजी का नतीजा सबके सामने है। वीडियो देखकर लोग हंस भी रहे हैं और गुस्सा भी जता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हंगामा, यूजर्स के रिएक्शन

इस वीडियो को एक्स पर @Lollubee नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “ऐसों को सपोर्ट नहीं, इनके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए।” दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “रील बनाओ, और खेलो, यही हाल होगा तुम्हारा।” तीसरे ने तंज कसा, “देखो ना, बिना सोचे स्टंट करने का नतीजा।” मतलब, लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

सड़क है, सर्कस नहीं

ऐसे वीडियो देखकर एक बात तो साफ है कि सड़क कोई स्टंट करने की जगह नहीं है। ना सिर्फ अपनी, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालना कहां की समझदारी है? अगर रील बनानी है, तो सेफ्टी का ध्यान रखो, हेलमेट पहनो, और सही जगह पर प्रैक्टिस करो। वरना, ऐसे ही सड़क पर फैलने का रिस्क तो बना ही रहेगा।

ये भी पढ़ें:ऑटो वाले से कन्नड़ में भिड़ा AI, किराया 200 से 120 रुपये पर आया, वीडियो ने मचाया तहलका

 

Tags :
bike stunt faildangerous stuntsfunny fail videohelmet safetyroad safetysocial media reelsstunt videoviral videoX viral postyouth stuntsएक्स वायरल पोस्टखतरनाक स्टंटबाइक स्टंट फेलमजेदार फेल वीडियोयुवा स्टंटवायरल वीडियोसड़क सुरक्षासोशल मीडिया रील्सस्टंट वीडियोहेलमेट सुरक्षा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article