नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बिहार में फोटोशूट के चक्कर में टूटी शादी, दूल्हे ने मंडप छोड़ा, फिर पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला

चंपारण में शादी के दौरान फोटोशूट ने मचाया बवाल! दुल्हन की फोटोबाजी से नाराज दूल्हे ने छोड़ा मंडप, फिर पुलिस और पंचायत ने सुलझाया मामला। पूरी कहानी पढ़ें।
06:46 PM Apr 19, 2025 IST | Girijansh Gopalan

बिहार के चंपारण जिले में एक शादी का माहौल उस वक्त तमाशे में बदल गया, जब दुल्हन की फोटो खिंचवाने की जिद ने सारी रौनक फीकी कर दी। जी हां, जयमाला के बाद दुल्हन फोटोशूट में इतनी मस्त हो गई कि दूल्हा भड़क गया और शादी ही तोड़ दी। दुल्हन मंडप पर घंटों इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा टस से मस नहीं हुआ। आखिरकार पुलिस और पंचायत की दखल के बाद मामला सुलझा और शादी हो पाई। पूरी कहानी सुनिए, लल्लनटॉप स्टाइल में!

जयमाला के बाद फोटोशूट ने बिगाड़ा खेल

चंपारण के नकरदेई थाना इलाके की ये घटना है। एक गांव की लड़की की शादी पास के ही गांव के लड़के से पक्की हुई थी। शादी की सारी तैयारियां चकाचक थीं। बारात वक्त पर पहुंची, स्वागत-सत्कार हुआ और जयमाला की रस्म भी निपट गई। दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को माला पहनाई, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया। सिरिसिया माल गांव में जयमाला के दौरान फोटो सेशन शुरू हुआ, और यहीं से मामला बिगड़ गया।

दुल्हन की फोटोबाजी से भड़का दूल्हा

बताया जा रहा है कि दुल्हन को फोटो खिंचवाने का बड़ा शौक था। जयमाला के बाद वो अपने रिश्तेदारों और सहेलियों के साथ एक के बाद एक फोटो खिंचवाने में जुट गई। लड़की पक्ष के लोग भी फोटोशूट में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। बस, यही बात दूल्हे को नागवार गुजरी। पहले तो छोटी-मोटी नोकझोंक हुई, लेकिन बात इतनी बढ़ी कि वर-वधु पक्ष के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। गुस्से में दूल्हे ने ऐलान कर दिया कि उसे ये रिश्ता मंजूर नहीं। माहौल और बिगड़ा जब बारातियों ने लड़की के घर से दौड़ लगा दी। लेकिन दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके कुछ साथियों को पकड़कर बंधक बना लिया। दुल्हन मंडप पर अपनी सहेलियों के साथ दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा और उसका परिवार अपनी बात पर अड़ा रहा।

पुलिस और पंचायत ने संभाला मोर्चा

जब बात हाथापाई तक पहुंची, तो दुल्हन के परिवार ने पुलिस को बुला लिया। नकरदेई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश शुरू की। दूल्हे ने शर्त रखी कि जब तक उसके परिवार वाले नहीं आएंगे, वो शादी नहीं करेगा। मामला थाने तक पहुंच गया। थानेदार ने लड़के के पिता को बुलवाया और पंचायत के साथ मिलकर सुलह की कोशिश की। कई घंटों की खींचतान के बाद आखिरकार दोनों पक्षों में सहमति बनी। दूल्हा मंडप पर लौटा और देर शाम शादी की रस्में पूरी हुईं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखिया और पंचों की मदद से मामला सुलझा और वैवाहिक कार्यक्रम बिना किसी और हंगामे के संपन्न हो गया।

ऐसा था माहौल

इस पूरी घटना ने शादी के जश्न को तनाव में बदल दिया था। दुल्हन मंडप पर इंतजार करती रही, जबकि बाराती और परिवार वाले आपस में उलझे रहे। लेकिन पुलिस और गांव के बुजुर्गों की समझदारी से मामला शांत हुआ। ये घटना अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है कि कैसे एक फोटोशूट ने शादी को लगभग तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:डायबिटीज को दी मात! अमित शाह ने बताया कैसे छोड़ी दवाएं और इंसुलिन – जानिए शाह का सीक्रेट फॉर्मूला

Tags :
Bihar weddingChamparan wedding disputeIndian wedding dramamarriage resolvedNakardei policephotoshoot wedding cancellationviral wedding newsचंपारण शादी विवादनकरदेई पुलिसफोटोशूट शादी रद्दबिहार शादीभारतीय शादी नाटकवायरल शादी समाचारशादी सुलझा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article