• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बिहार: खगड़िया में गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन, कहा- लालू-राबड़ी की सरकार में सिर्फ जंगलराज होगा

Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं और लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। बिहार दौरे के...
featured-img

Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं और लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। बिहार दौरे के दूसरे दिन अमित शाह ने खगड़िया में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने लालू यादव पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ''यह चुनाव तय करेगा कि बिहार में जंगलराज वापस लाना है या विकास का राज।''

लालू-राबड़ी की सरकार में सिर्फ जंगलराज होगा: अमित शाह

अमित शाह ने कहा, "ये चुनाव किसी को विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है। ये चुनाव तय करेगा कि बिहार में फिर से जंगलराज होगा या विकास का राज। लालू-राबड़ी की सरकार में सिर्फ जंगलराज होगा, जबकि एनडीए की सरकार में बिहार का विकास होगा और पूरे भारत में उसकी पहचान बनेगी।"

लालू यादव पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, " महागठबंधन, लठबंधन, जिनका भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड है, क्या वे बिहार का विकास कर सकते हैं? केवल नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार, जिन पर एक पैसे के भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है, बिहार का विकास कर सकते हैं।" इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ''लालू यादव के शासन में हत्या, डकैती, फिरौती, अपहरण और नरसंहार जैसी घटनाएं रोज की बातें थीं। उनके समय में बिहार से उद्योग चले गए और राज्य पिछड़ा बन गया।

बिहार की जनता को दी छठ पर्व की शुभकामनाएं

अमित शाह ने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, आज से छठ का महापर्व शुरू हो गया है। मैं बिहार के सभी लोगों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। मैं छठी मैया से प्रार्थना करता हूँ कि हमारा बिहार जंगलराज से मुक्त रहे, कानून-व्यवस्था मजबूत रहे, हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित रहें और बिहार भविष्य में एक विकसित राज्य बने।"

ये भी पढ़ें:

बिहार चुनाव तारीखों का एलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग... 14 को आएंगे नतीजे

गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर किया नियुक्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज