नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bihar Special Train Fire News: बिहार में होली स्पेशल ट्रेन के एसी डिब्बे में अचानक लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान

Bihar Special Train Fire News: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के बक्सर (Bihar Special Train Fire News) में होली स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक स्टेशनल 01410 ट्रेन के एसी कोच में आधी रात को आग लग...
10:45 AM Mar 27, 2024 IST | Juhi Jha

Bihar Special Train Fire News: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के बक्सर (Bihar Special Train Fire News) में होली स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक स्टेशनल 01410 ट्रेन के एसी कोच में आधी रात को आग लग गई। घटना आरा के कारीसाथ हॉल्ट की है। आग लगने के बाद ट्रेन में अफरातफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि होली के कारण ट्रेन में यात्रियों की संख्या काफी कम थी, इसलिए किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। बता दें कि इससे पहले भी चलती ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है।

कई घंटों तक बाधित रहा ट्रेनों का संचालन

जानकारी के अनुसार घटना के बाद रेलवे की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की गई है। जिसमें दानापुर का हेल्पलाइन नंबर-06115232401, आरा का हेल्पलाइन नंबर-9341505981 और बक्सर का हेल्पलाइन नंबर-9341505972 शामिल है। इस नंबर की घोषणा इसलिए की गई है ताकि इस घटना की जानकारी मिल सके। घटना के बाद आरा रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। अप लाइन में करीब 3 घंटे और डाउन लाइन में करीब 6 घंटे के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। घटना की वजह से अप रेलवे लाइन के ओएच‌ई में बिजली की सप्लाई रोक दी गई थी और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। वहीं मरम्मत के बाद ट्रेन सुबह 6:40 बजे बक्सर स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के क्षतिग्रस्त डिब्बों को काट कर निकाल लिया गया और साथ ही बचे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई।

शॉर्ट सर्किट से लगी थी एसी कोच में आग

जानकारी के अनुसार होली-धुलेटी को लेकर दानापुर से मुंबई जा रही स्पेशल ट्रेन में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से एसी कोच में आग लग गयी। इस घटना की जानकारी तुरंत रेलवे विभाग को दी गई। गौरतलब है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। हादसे के कारण डाउन लाइन पर रेल सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो गईं।

प्रशासन द्वारा इन ट्रेनों का रूट में किया गया बदलाव

घटना के बाद रेलवे प्रसाशन ने कुछ ट्रेनों की रूट में बदलाव किया है। जिसमें महानंदा एक्सप्रेस,विभूति एक्सप्रेस,पंजाब मेल, दानापुर पुणे एक्सप्रेस, पटना जंक्शन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सहरसा बांद्रा टर्मिनस हमसफर, जोगबनी आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें शामिल है। इसके साथ ही आज सुबह ट्रैक क्लियर होने के बाद ही पटना एलटीटी एक्सप्रेस और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेन अपनी निश्चित रूट से ही निकले हैं।

ये भी पढ़ें:Delhi Excise Policy: गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर आज HC में होगी सुनवाई

Tags :
Bihar NewBIHAR PATNA NEWSBihar Special Train Fire NewsBIHAR TRAINLOKMANYA TILAK SPECIAL TRAINLOKMANYA TILAK TRAINLOKMANYA TILAK TRAIN FIRE BROKEmassive fire broke in the Holi special train in Biharnatioanl news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article